वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने तत्काल सुनवाई के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका का उल्लेख करते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अगर यह प्रक्रिया चलती रही, तो पहला वोट पड़ने से पहले ही कई वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे होंगे. कृपया इस मामले पर सुनवाई करें. वहीं, जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि 2 जजों की नियमित बेंच के उठने के बाद 3 जजों की विशेष बेंच बैठेगी, तब केजरीवाल की याचिका सुनेंगे. इसका मतलब है कि सुनवाई आज होगी, लेकिन उसमें कुछ घंटों का समय लगेगा।
फिरोज खान की रिपोर्ट