नेशनल हाईवे भू अर्जन मामला गर्माया…. ग्रामीणों ने जताया विरोध… निराकरण नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी….
– March 20, 2024
बुधनी :पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के भू अर्जन मामले में प्रशासन की एक पक्षीय कार्यवाही से नाराज होकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है जिसमें ग्रामीणों ने आने वाले लोकसभा चुनाव में बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली ।
क्या है मामला….
पूर्व में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संदलपुर से नसरुल्लागंज और बुधनी से बाड़ी को नैशनल हाइवे की मंजूरी दी गई थी।बुदनी से नसरुल्लागंज तक नेशनल हाईवे 146 बी का निर्माण कार्य आखिरकार 22 महीनों के लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ इस पर 284.16 करोड़ रुपए खर्च होंगे अभी हाल ही में अभी बुदनी से बांया के बीच सड़क को चौड़ा करने में शुरू हुआ है जो विवादो में घिर गया है.
जिसमे राष्ट्रीय राजमार्ग 146बी में अधिग्रहण में अनिमिताओ को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया है जिसमें ग्रामीणों ने आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है राष्ट्रीय राजमार्ग 146 बी के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि के मामले को लेकर भू-स्वामियों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। जिसमे ग्राम होलीपुरा में रेलवे लाईन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु भू-अर्जन प्रस्तावित है जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु भू-अर्जन सड़क के एक तरफ किया जा रहा है, जिसके कारण ग्राम के 60-70 पक्के मकान टूट रहे हैं। जिससे समस्त ग्रामवासियों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। तथा निवासियों के समक्ष रहने, पशुओं को रखने एवं यंत्रों को रखने की भारी समस्या उत्पन्न हो जायेगी। वही इस मामले को लेकर पूर्व में वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, किंतु आज दिनांक तक कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नही की गई। जिसके विरोध स्वरुप समस्त ग्रामवासी महिला, एवं बच्चों के साथ पंचायत भवन होलीपुरा के सामने दिनांक 20/03/2024 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही है वही जब तक इस समस्या का निराकरण नही होता है तो समस्त ग्रामवासी आगामी लोकसभा चुनाव का पूर्ण रुप से बहिष्कार करने की बात कही है आक्रोशित लोगों का आरोप है कि प्रशासन की एक पक्षीय कार्यवाही से भू-स्वामी बर्बादी के कगार पर आ सकते हैं।
एनएच 146 बी में भू अर्जन में ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जायज समस्या को प्रशासन निस्तारित नहीं कर रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है जिसको लेकर आज होलिपुरा के ग्रामीणों एसडीएम के नाम तहसील कार्यालय में तहसीलदार सौरभ वर्मा को ज्ञापन कर विरोध जताया है।
स्मृति यादव की रिपोर्ट