कानपुर जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी प्लांट आगजनी मामले में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की सुनवाई टली
एमपी एमएलए कोर्ट के जज सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी के अवकाश होने पर अब फैसले की अगली तारीख 22 मार्च रखी गई है फैसले को सुनने के लिए भारी समर्थकों की भीड़ रही मौजूद जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौके पर रही मौजूद सीसीटीवी कैमरा से रखी गई निगाह वही कोर्ट में आए इरफान सोलंकी का कहना था हम दोनों भाई बेगुनाह है और हमें इंसाफ मिलेगा!
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो चीफ
कानपुर अशरफ जमाल रिपोर्ट