नकुलनाथ का अनोखा अंदाज : सांसद आदिवासी पारंपरिक संगीत में परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ढोलक भी बजाया।
– March 17, 2024
छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का अनोखा अंदाज देखने को मिला. इन दिनों वे आमसभा के लिए क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर आमसभा के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार को नकुलनाथ जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम कुकरपानी मे आमसभा के लिए पहुंचे. इस दौरान आदिवासियों ने उनके स्वागत आदिवासी नृत्य और ढोलक- तासे बजाते हुए किया. इस दौरान नकुलनाथ खुद को रोक नहीं पाए और आदिवासियों के बीच पहुंचकर तासे बजाने लगे. सासंद का अनोखा अंदाज ग्रामीणों को खूब पसंद आया.
लोकसभा चुनाव के प्रचार दौरान नकुलनाथ का अनोखा अंदाज देखने को मिला। चुनाव प्रचार के दौरान नकुलनाथ ढोलक बजाते नजर आए। आदिवासी लोकगीत पर छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ जमकर झूमे। दरअसल, नकुलनाथ जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम कुकरपानी पहुंचे। जहां सांसद नकुलनाथ आदिवासी पारंपरिक संगीत में परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ढोलक भी बजाया।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट