कानपुर के रावतपुर स्टेशन चौराहा अंतर्गत।
कानपुर के ट्रैफिक के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग अभियान ।
ट्रैफिक पुलिस के जाबांज टी एस आई मुनेंद्र प्रताप सिंह,देवेंद्र राज सहाय और उनकी सहयोगी पुलिस टीम के द्वारा एक ईको स्पोर्ट कार में काली फिल्म और एस एच आरपी नंबर प्लेट के हिंदी में नंबर लिखे होने से तत्काल प्रभाव से काली फिल्म को उतरवा कर सख्त हिदायत देते हुए कार्यवाही कर वाहन का चालान किया गया।
काली फिल्म लगी वाहनों के चालकों के में मची खलबली।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट