ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उमा भारती को अपनी बुआ बताया , कहा- ‘मैं लोधी समाज का भतीजा
– March 16, 2024
भोपाल: गुना-शिवपुरी (Guna Shivpuri) संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुना-शिवपुरी क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान वे अनेक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. लोधी समाज (Lodhi Community) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) को अपनी बुआ (Aunt) बताया. सिंधिया ने कहा इस नाते मैं लोधी समाज का भतीजा हूं. मेरा और उनका (उमा भारती) का पारिवारिक संबंध है. उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव मुझे प्राप्त हुआ है. मैं तो अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं. कि उमा भारती मेरी बुआ है.
मंत्री सिंधिया ने मंच से कहा उनकी आजी अम्मा (राजमाता विजयाराजे सिंधिया) ने उमा भारती को बेटी की तरह प्यार दुलार देकर उनका पालन पोषण महल में किया। बाद में वह मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी और केंद्र में मंत्री भी बनी। मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि उनका प्यार और दुलार मुझे मिला। इस तरह से रिश्ते में वह मेरी बुआ हुई तो मैं उनका भतीजा हुआ। शिवपुरी जिले के पिछोर-खनियांधाना में अपने दौरे के दौरान श्री सिंधिया ने कई कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरे के दौरा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस लोधी बाहुल्य क्षेत्र में उमा भारती की जमकर तारीफ की।
गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। कारण यह है कि उन्हें वर्ष 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर इस लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार ज्योतिरादित्य हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। पिछोर खनियांधाना के अपने दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य की लोधी वोट बैंक पर नजर है। इसकी वजह यह है कि शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोधी वोट है। इसके अलावा पूरे संसदीय क्षेत्र में देखा जाए तो 2 लाख से अधिक लोधी वोट है और उमा भारती की तारीफ करके सिंधिया ने इस लोधी वोट बैंक पर भी अपनी नजरें लगाई हैं। जिससे उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान इस लोधी समाज का अच्छा खासा समर्थन मिल सके।
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में लोधी समाज को बड़ा वोट बैंक माना जाता है। पूरे संसदीय क्षेत्र को देखा जाए तो संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्र में से 6 विधानसभा सीटों पर करीब 2 लाख लोधी हैं। इसलिए पूरे संसदीय क्षेत्र में जीत-हार में लोधी महत्वपूर्ण फैक्टर रहेगा। इसमें शिवपुरी विधानसभा, पिछोर विधानसभा क्षेत्र, कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अलावा अशोकनगर, मुंगावली, चंदेरी विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में लोधी हैं। इसके अलावा लोधी समाज के प्रीतम लोधी अभी हाल ही में पिछोर विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं। इस विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में लोधी हैं और 30 साल बाद इस विधानसभा सीट को भाजपा जीतने में कामयाब रही है क्योंकि 30 साल से यहां पर कांग्रेस के केपी सिंह लगातार विधायक बनते आ रहे थे। इस लोधी बाहुल्य सीट पर पहली बार भाजपा 30 साल में जीत पाई है।
स्मृति यादव