* टाइम्स एंड स्पेस मुख्य समाचार *
➡️लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दिए निर्देश, जन जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियां चलाएं-CEO, 70% से अधिक मतदान कराने का प्रयास करें- CEO, विभाग अपने वेबसाइट,पोर्टल पर वीडियो संदेश प्रदर्शित करें, गैस एजेंसियों, पेट्रोल पंप पर प्रचार, प्रसार किया जाए, पोस्टर,बैनर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय.
➡️लखनऊ-समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने की कार्रवाई, समाज कल्याण मंत्री ने बाबू को किया निलंबित, हमीरपुर में रेप पीड़िता के परिवार से मांगी थी रिश्वत, परिवार से सहायता राशि के लिए बाबू ने मांगी थी रिश्वत, भ्रष्टाचार के खिलाफ समाज कल्याण मंत्री ने कार्रवाई की, वरिष्ठ सहायक तुषार ने परिवार से 50 हजार मांगे थे.
➡️लखनऊ-मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली ने की मुलाक़ात, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर से मुलाकात, मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर हुई चर्चा, मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर चर्चा, अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर भी हुई चर्चा.
➡️लखनऊ-बीएसपी संस्थापक कांशीराम की 90वीं जयंती कल, BSP कार्यालय में 9.30 बजे होगा पुष्पांजलि कार्यालय , बीएसपी अध्यक्ष मायावती पुष्पांजलि अर्पित करेंगी.
➡️लखनऊ -बेटे ने बुजुर्ग मां के खाते से उड़ाए 4.52 लाख रुपए , बैंक कर्मियों की मिलीभगत से निकाले 4.52 लाख रुपए, मां के फर्जी हस्ताक्षर कर पत्नी के खाते में भेजी रकम, आरोपी बेटा मां को जान से मारने की दे रहा धमकी बेटे के डर से बुजुर्ग महिला बेटी की ससुराल में रह रही, बुजुर्ग महिला 10 दिन से थाने के चक्कर लगा रही, 10 दिन से माल थाना पुलिस ने FIR तक नहीं लिखी, माल थाना क्षेत्र के मसीढा हमीर गांव का मामला.
➡️कानपुर-हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप, माही हॉस्पिटल में जा चुकी कई बच्चों की जान, बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से चल रहा माही हॉस्पिटल, डॉ.संदीप सिंह अवैध रूप से चला रहा माही हॉस्पिटल, ACMO ने हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन न होने की बात कही, कानपुर के घाटमपुर कस्बे में है रहा माही हॉस्पिटल.
➡️सीतापुर-महिला का चाकू मारकर रुपए-ज्वैलरी छीनने का आरोप , मायके से 3 हजार रुपए लेकर वापस आ रही थी पीड़िता , गांव के दो लोगों पर पेट के नीचे चाकू मारने का आरोप , महिला और आरोपी के बीच चल रहा है जमीनी विवाद , महोली कोतवाली क्षेत्र के कुसैला गांव का मामला
➡️गोरखपुर-CM योगी कल गोरखपुर दौरे पर आएंगे, कल 2 बजे CM पहुंचेंगे चिलुआताल क्षेत्र के मानबेला, गोरखपुर वासियों को देंगे होली की सौगात, 76 विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास, 1800 करोड़ की टाउनशिप की सौगात देंगे, 207 एकड़ के क्षेत्रफल बन रही है टाउनशिप, उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे CM.
➡️कन्नौज -मंत्री असीम अरुण ने दिव्यांग को दिए 9 लाख 33 हजार, कृत्रिम हाथों के लिये निधि से दिये 9 लाख 33 हजार रुपए, हादसे में युवक गोपाल के काटने पड़े थे दोनों हाथ, आर्थिक बदहाली के चलते नही लगवा पाया था कृत्रिम हाथ, विधायक निधि से 15 साल बाद गोपाल को फिर से मिलेंगे हाथ.
➡️हाथरस -गोली मारकर युवक की हत्या, परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर आरोप , घर से बुलाकर ले जाकर हत्या करने का आरोप, पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, थाना हाथरस जंक्शन के नगला हीरा सिंह की घटना.
➡️मुरादाबाद-मुरादाबाद में स्ट्रीट डॉग की बेरहमी से पिटाई, डॉग को अधमरा होने तक पीटते रहे 3 युवक, हैवान बने युवकों से बचकर भागता दिखा डॉग, युवकों की हैवानियत हुई CCTV कैमरे में कैद, पीपुल फॉर एनिमल ने दर्ज कराई एफआईआर, मुग़लपुरा थाना क्षेत्र के फैजगंज की घटना.
➡️आगरा -ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, झोपड़ी के अंदर फांसी से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, 3 माह पूर्व युवक की पत्नी दूसरे युवक के साथ गई थी
ससुराली दे रहे थे युवक को धमकी – परिजन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सैया क्षेत्र के रावतपुरा का मामला.
➡️देहरादून-उत्तराखंड कैबिनेट में 7 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सरकारी सेवा ज्येष्ठता नियमावली में हुआ संशोधन, परिवहन विभाग में CNG गाड़ी लेने पर 50% सब्सिडी, ग्रीन ट्रांसपोर्ट मोबिलिटी पॉलिसी के तहत प्रोत्साहन, ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बनेगी पॉलिसी, वन पंचायतों को बेहतर बनाने होगी कारगार साबित, शहरी विकास में यूनिट मॉल को 0.9 हेक्टेयर भूमि आवंटित, देहरादून,हरिद्वार रूड़की में बनेंगे फैमिली कोर्ट, फैमिली कोर्ट के लिए 9 पदों को मिली स्वीकृति.
➡️पश्चिम बंगाल-पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी घायल, टीएमसी ने तस्वीर पोस्ट कर दी जानकारी, सीएम ममता बनर्जी के सिर में चोट लगी.
➡️दिल्ली-चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी, ज्ञानेश कुमार और SS संधू बनाए गए चुनाव आयुक्त, नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई.
➡️दिल्ली-चुनाव आयोग ने डेटा अपलोड कियाचुनाव आयोग ने डेटा वेबसाइट पर अपलोड किया, इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा अपलोड किया गया, चुनावी बॉन्ड के आंकड़े वेबसाइट पर डाले गए.
आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट