*थाना चमनगंज पुलिस ने कल रात्रि मोहम्मद अली पार्क के पास हुई घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया सफल खुलासा*
कानपुर-कल रात्रि थाना चमनगंज अन्तर्गत मोहम्मद अली पार्क में दो पक्षो में मारपीट के बाद फायरिंग की घटना हुई थी।
फायरिंग से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी और थाना चमनगंज प्रभारी हमीद सिद्दीकी मय फोर्स के साथ तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाने में लग गए।
एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी ने मीडिया से बात चीत में घटना के बारे में बताया की मारपीट और फायरिंग की सूचना मिली थी जिसमें घटना स्थल से खोखे भी बरामद हुए हैं और साथ ही ये भी कहा कि जो भी दोषी है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही क्योंकि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो पुलिस के पंजों से बच नही सकता।
उक्त घटना में कानपुर पुलिस आयुक्त द्वारा जारी ऑपरेशन त्रिनेत्र यानी हर घर कैमरा बहुत कारगर साबित हुआ और मात्र 24 घण्टे के अंदर ही थाना चमनगंज पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों
1.ओसामा पुत्र अतीक अहमद
2.मुन्ना उर्फ अदनान पुत्र शमशाद
3.फरहान पुत्र जमील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 2 अदद तमंचा 315 बोर,2 अदद ज़िंदा कारतूस,2 अदद मिस कारतूस व 200 रु नगद बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट