*दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 217 कांस्टेबल,132 पुरुष,85 महिला कांस्टेबल यूपी पुलिस को मिली,2023 में खिलाड़ी कोटे से भर्ती हुई थी कांस्टेबल की,अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय खिलाड़ी है यूपी पुलिस में भर्ती सिपाही,यूपी समेत कई राज्यों के रहने वाले हैं कांस्टेबल,PAC के परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड का आयोजन,पासिंग आउट परेड के बाद मिले यूपी पुलिस को नये सिपाही,IG PAC मुख्यालय आशुतोष कुमार ने ली सलामी,35वी PAC कॉमनडेंट ने ली नये सिपाहियों की सलामी.
➡लखनऊ- कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों को मिली मंजूरी,नलकूप के लिए मुफ्त बिजली का प्रस्ताव पास,किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी,योजना के लिए 1800 करोड़ का प्रावधान किया गया,अनपरा में 800 मेगावाट के 2 पॉवर प्लांट लगेंगे,NTPC के साथ मिलकर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे,2 पॉवर प्लांट लगाने में 8624 करोड़ की लागत आएगी,मेजा में भी NTPC के साथ मिलकर प्लांट लगाए जाएंगे.
➡लखनऊ- किसानों को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलेगा, 9 जिलों के किसानों के लिए एडवांस धनराशि मंजूर, सीएम योगी ने 23 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की, किसानों को मुआवजा वितरण के लिए एडवांस धनराशि.
➡लखनऊ- योगी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव पास, 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी,लखनऊ, लखनऊ से सटे जिलों का तेजी से विकास होगा.
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, मंत्री पद की शपथ लेने से पहले बोले ओपी राजभर, जो भी विभाग मिलेगा काम करेंगे – ओपी राजभर, गरीब, कमजोर की मदद करेंगे – ओपी राजभर, सड़क पर सबसे ज्यादा मैं ही रहता हूं- ओपी राजभर, मैं डिप्टी सीएम बनाने की हैसियत रखता हूं- राजभर, मैं टिकट बांटने वालों में हूं – ओम प्रकाश राजभर, हमारा एक प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ेगा – राजभर, हमारा एक प्रत्याशी एमएलसी भी बनेगा – ओपी राजभर, निगम में भी अब हमारे लोग रहेंगे – ओम प्रकाश राजभर, मेरे पास सीएम आवास से फोन आया है- ओपी राजभर , शीर्ष नेतृत्व की सीएम से बात हो चुकी है- ओपी राजभर.
➡लखनऊ- RLD विधायक अनिल कुमार का बयान,शपथ लेने से पहले भारत समाचार पर बोले अनिल,लखनऊ पहुंचने के लिए जयंत जी ने कहा- अनिल,मेरे पास राजभवन से अभी फोन नहीं आया- अनिल,मैं जयंत चौधरी का आभार व्यक्त करता हूं – अनिल,मैं गरीब, किसान परिवार से हूं – अनिल कुमार,पद हमेशा अस्थायी होता है, क्षेत्र में काम करेंगे- अनिल,मेहनत करने वालों को जयंत जी ने मौका दिया- अनिल,‘लोकसभा चुनाव में कैडर के लोग प्रत्याशी बनाए गए हैं’,RLD पश्चिमी यूपी में जिसके साथ वो मजबूत – अनिल.
➡लखनऊ- शक्ति वंदन स्कूटी यात्रा को रवाना किया गया,BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया रवाना,1090 चौराहे से बीजेपी कार्यालय के लिए यात्रा रवाना,शक्ति वंदन स्कूटी यात्रा BJP कार्यालय पर होगी खत्म,BJP कार्यालय पर धर्मपाल सिंह यात्रा का समापन करेंगे,राज्यसभा सांसद गीता शाक्य कार्यक्रम में मौजूद.
➡लखनऊ- सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई,पुलिस भर्ती बोर्ड की चेयरमैन रेणुका मिश्रा हटाई गईं,रेणुका मिश्रा को सरकार ने प्रतीक्षारत किया,राजीव कृष्णा पुलिस भर्ती बोर्ड के नए अध्यक्ष बने,राजीव कृष्णा डीजी विजिलेंस भी बने रहेंगे,पेपर लीक मामले में रेणुका मिश्रा पर बड़ा एक्शन.
➡लखनऊ- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किया घेराव, हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में शक्ति भवन का घेराव , किसानों की बिजली की समस्याओं को लेकर किया घेराव, बड़ी संख्या में किसान शक्ति भवन का घेराव कर रहे हैं, शक्ति भवन के पास में ही किसानों का खाना भी बन रहा, किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन.
➡वाराणसी- काशी में घरों के बाहर लगा ‘मोदी का परिवार’ का शिलापट्ट, काशी के लोगों ने कहा हम हैं ‘मोदी का परिवार’,लालू यादव ने पीएम के परिवार को लेकर की थी टिपण्णी, देश में ‘मोदी का परिवार’ के नाम से चल रही मुहिम, वाराणसी के नाटी इमली क्षेत्र में लगाया गया शिलापट्ट.
➡वाराणसी- कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा जिला मुख्यालय, महाशिवरात्रि के पर्व पर सुगम दर्शन को लेकर मिले, सुगम दर्शन को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल, विश्वनाथ मंदिर के किसी एक गेट से दर्शन कराने की मांग, काशीवासियों को सुगम दर्शन कराए जाने की मांग, महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्त पहुंचते हैं बाबा के दरबार, काशीवासियों के लिए अलग व्यस्था कराए जाने की मांग
➡रायबरेली- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने फूंका पुतला, संदेशखाली में महिलाओं के साथ अपराध को लेकर फूंका पुतला, शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर फूंका गया पुतला.
➡रायबरेली- सांसद महिला मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन, दौड़ में सैकड़ों महिलाओं ने किया प्रतिभाग , स्थानीय विधायक अशोक कोरी कार्यकर्ता रहे मौजूद, उत्थान सेवा संस्थान के कार्यकर्ता रहे मौजूद, विजेता महिलाओं को किया गया पुरस्कृत , सलोन ब्लॉक से नवीन मंडी स्थल तक दौड़ का आयोजन.
➡बलिया- अब ओम प्रकाश राजभर की सीएम बनने की चाहत,अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की राजभर कर रहे बात,थोड़ी ताकत दो राजभरों की सरकार बना देंगे- राजभर,जल्द यूपी को अलग कर पूर्वांचल बनाएंगे- ओपी राजभर,खुद पूर्वांचल राज्य का मुख्यमंत्री बनेंगे ओपी राजभर,तब किसी से कुछ मांगना नहीं पड़ेगा – ओपी राजभर,आवास और शौचालय मांगना नहीं पड़ेगा – ओपी राजभर,‘जहां तुम्हारा सीएम जाएगा वहां प्रशासन पीछे रहेगा’,अंदर-अंदर क्या कर रहा हूं किसी को पता नहीं- राजभर,मैं अंदरखाने काम कर रहा हूं – ओम प्रकाश राजभर.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में अब एक और नया मोड़ आया,काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से याचिका,ज्ञानवापी परिसर के दक्षिणी तहखाना में मरम्मत कार्य,दक्षिणी तहखाना में मरम्मत कार्य के लिए याचिका दाखिल,नमाजियों की संख्या बढ़ने की वजह से छत पर दरार का दावा,फरवरी माह से ज्ञानवापी परिसर स्थित दक्षिणी तहखाना,दक्षिणी तहखाना के छत के ऊपर दरार का दावा,मामले में पहले ही सुनवाई के लिए 19 मार्च तारीख निर्धारित है.
➡औरैया- अंतर्जातीय विवाह होने पर पिता ने किया लड़की को गायब,पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा पति,प्रशासन से भी नहीं मिल रही कोई मदद,पति ने ससुर द्वारा पत्नी की हत्या की जताई आशंका,‘पत्नी ने मैसेज में बताया था मैं यहां फंसी हूं मुझे ले जाओ’,आर्य समाज मंदिर, दिबियापुर थाने मंदिर में हुई थी शादी,सहायल थाना क्षेत्र के भावोखर गांव का मामला.
➡गोंडा- छपिया इलाके में प्राचार्य की हत्या का मामला,नाराज लोगों ने फूलपुर चौराहे पर लगाया जाम,कल प्राचार्य दिनेश यादव की गोली मारकर हुई थी हत्या,हत्या में छपिया इलाके के रैंबो गैंग का हाथ,सोशल मीडिया पर रैंबो गैंग की कई तस्वीरें,तस्वीरों में असलहा लहराते दिख रहे लोग,छपिया पुलिस की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश,नाराज लोगों को समझाने में जुटी पुलिस,छपिया थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव की घटना.
➡लखीमपुर- बस के ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने का मामला, हादसे में अबतक पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई, बस ड्राइवर की तलाश में जुटी स्थानीय पुलिस, मोहम्मदी के दिलावरपुर में हुआ बड़ा हादसा.
➡हरदोई- सीएम योगी के निर्देश के बाद DM ने दिए आदेश,DM ने तहसीलदार और लेखपालों को दिए निर्देश,ओलावृष्टि से हरदोई में भारी फसलों को नुकसान,24 घंटे में तहसीलदार,लेखपाल करेंगे फसलों का सत्यापन,किसानों को सरकार की तरफ से मिलेगी मुआवजा राशि,DM के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचे,राजस्व विभाग के अधिकारी खेतों में सत्यापन के लिए पहुंचे.
➡मैनपुरी – वृद्धा की ज़मीन पर दबंग करना चाहता है कब्जा , गांव के दबंग भू माफिया करना चाहता है कब्जा, वृद्धा को आग लगाकर मार देने की दे रहा है धमकी, धमकी और घर में घुसकर मारपीट करता है दबंग , दबंग भू माफ़िया दुर्वीन सिंह पर लगाया आरोप, एसपी दफ़्तर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है , पूरा मामला थाना दन्नाहार के ओडेन मण्डल का है.
➡सिद्धार्थनगर- पुलिस व एसओजी, सर्विलांस टीम को मिली सफलता,पुलिस टीम की गौ तस्कर के साथ हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय गौ तस्कर हुए गिरफ्तार,वांछित गैंगस्टर को मुठभेड़ में लगी गोली,सर्विलांस प्रभारी सुरेंद्र सिंह के हाथ में लगी गोली,तमंचा,कारतूस गौ तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम बरामद,बांसी से इटवा मार्ग की बिसुनपुर सड़क पर मुठभेड़.
➡शाहजहांपुर- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत,बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई,हादसे में 3 बारातियों की मौके पर मौत,5 लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल रेफर,घायलों को फर्रुखाबाद इलाज के लिए भेजा गया,कलान के फर्रुखाबाद-मुरादाबाद हाईवे पर हादसा.
➡हापुड़- महिलाओं ने सड़क पर लगाया जाम,जलभराव से परेशान महिलाए सड़क पर उतरी,जलभराव से आने जाने में लोगों को रही परेशानी,पानी की निकासी न होने से लोगों में आक्रोश,जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे SDM,पुलिस महिलाओं को समझाने के प्रयास में जुटी,हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड का मामला.
➡सीतापुर- संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला, सीतापुर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन , दर्जनों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर लगाए नारे, एबीवीपी कार्यकर्ताओं में ममता सरकार को लेकर आक्रोस ,संदेशखाली के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग.
➡गोरखपुर- ADG के एस प्रताप कुमार ने की गूगल मीट, PM के कुशीनगर आगमन,प्रस्थान कार्यक्रम को लेकर की मीट, पुलिस प्रबंध को लेकर संबंधित अधिकारियों संग की मीट, अधिकारियों से समीक्षा मीट कर दिए आवश्यक निर्देश, गूगल मीट में DIG आनंद कुलकर्णी भी रहे मौजूद.
➡मैनपुरी- पैक्सफेड के अध्यक्ष प्रेम सिंह शाक्य का बयान,प्रेम सिंह मैनपुरी लोकसभा से हो सकते हैं प्रत्याशी,सपा को अभी कई जगह प्रत्याशी तक नहीं मिले- प्रेम सिंह,मोहन यादव को लेकर प्रेम सिंह शाक्य का बयान,उत्तर प्रदेश में वह काफी जनसभाएं करेंगे- प्रेम सिंह,भारतीय जनता पार्टी का प्रचार-प्रसार करें- प्रेम सिंह.
➡नोएडा- SBI बैंक के लॉकर में हुई लाखों की चोरी, लाखों गहने लॉकर से हुए चोरी, ज्वेलरी और कीमती सामान हुए चोरी, एक साल बाद महिला ग्राहक लॉकर चेक करने आई, अपनी चाबी से खोला लॉकर गायब था सारा सामान, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच करी शुरू, सेक्टर 20 क्षेत्र स्थित सेक्टर-18 SBI बैंक की घटना.
➡शाहजहांपुर- पीड़ित ने एसपी ऑफिस में खुद को आग लगाई,सुनवाई न होने पर खुद को लगाई आग,आग से झुलसे पीड़ित की हालत बेहद गंभीर,इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज भेजा गया,पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में थे मौजूद,कई दिनों से एसपी के चक्कर काट रहा था पीड़ित.
➡अलीगढ़- पहली महिला मंडला आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण, चैत्रा वी बनीं अलीगढ़ मंडल की पहली महिला मंडला आयुक्त , सरकार की योजनाओं के रखा जाएगा प्राथमिकता पर- चैत्रा, मंडला आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी जानकारी.
➡देहरादून- निवेश प्रस्तावों की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम,उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सेरेमनी,ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री धामी का संबोधन,जो हमने प्रयास किया आपने आगे बढ़ाया-धामी,हमने आपना काम सोंचकर काम शुरू किया-सीएम ,इसी लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश हुआ-धामी,सिलक्यारा रेस्क्यू के लिए भगवान से प्रार्थना करता था-धामी.
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा,माताओं-बहनों के ढेरों फोन आ रहे हैं – केजरीवाल,महिला सम्मान योजना के बारे में पूछ रहीं- केजरीवाल,जल्दी इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी चालू करेंगे- केजरीवाल,इस योजना में हर महिला को 1000 रुपए हर माह मिलेगा.
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा,पेपर लीक UP ही नहीं, देशभर के युवाओं के लिए अभिशाप- राहुल,पिछले 7 वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक – राहुल गांधी,2 करोड़ से अधिक छात्रों का सपना टूटा – राहुल गांधी. टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो अशरफ़ जमाल रिपोर्ट