मध्य प्रदेश में सीधी और शहडोल लोकसभा क्षेत्र से भाकपा चुनाव लड़ेगी
– March 04, 2024
भोपाल । आगामी लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीधी और शहडोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी ।सीधी लोकसभा क्षेत्र से कॉमरेड संजय नामदेव भाकपा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।शहडोल लोकसभा क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी की घोषणा शीघ्र ही होगी ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य परिषद की विगत 2 और 3 मार्च को भोपाल में आयोजित बैठक में तत्संबंधी निर्णय लिया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में भाकपा के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने आगामी लोकसभा चुनावों और सांगठनिक मुद्दों पर एजेंडा प्रस्तुत कर तत्संबंधी निर्णय घोषित किए।बैठक की अध्यक्षता भाकपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कॉमरेड हरिद्वार सिंह ने की ।इस अवसर पर भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड गिरीश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।कॉमरेड गिरीश शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनावों और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के संबंध में भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों और प्रस्तावों की जानकारी दी।कॉमरेड गिरीश शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा की पराजय और संसद में भाकपा के मजबूत प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने हेतु भाकपा सदस्यों से जुट जाने का आव्हान किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य परिषद के सदस्यों ने लोकसभा चुनाव प्रचार की रणनीति ,पार्टी सदस्यता के नवीनीकरण और विभिन्न सांगठनिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
स्मृति यादव की रिपोर्ट