*शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में यादव महाकुंभ’ का आयोजन,मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव का संबोधन,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास-CM,दुनिया में भारत का डंका बज रहा है- सीएम ,मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू की-सीएम,मध्य प्रदेश में तेजी से विकास कार्य होंगे-सीएम,लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है- सीएम,2024 में केंद्र में फिर बीजेपी सरकार बनेगी-CM.
लखनऊ- यूपी महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उरूसा राणा का बयान,कानपुर में नाबालिग बहनों के साथ हुई घटना पर बोलीं,ये सुसाइड नहीं बल्कि हत्या का मामला है-उरुसा राना,मुख्यमंत्री योगी ऐसे मामलों का संज्ञान लें-उरुसा राना,पुलिस सुसाइड नहीं हत्या का केस दर्ज करे-उरुसा राना,दोनों बहनों की मौत के बाद मां ने खुदकुशी की- उरुसा.
लखनऊ- डीएम सूर्यपाल गंगवार का बयान, चुनाव को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं-डीएम, इस बार वोटिंग परसेंटेज बढ़ाना सबसे बड़ी प्राथमिकता, सभी प्रक्रियाओं को आसान किया गया है-डीएम, जिनका नाम नहीं है वो बढ़वा सकते हैं-डीएम, ईवीएम मशीन की सुरक्षा पारदर्शी रखी जाएगी-डीएम,चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं-डीएम , आने वाला लोकसभा चुनाव सकुशल निपटाया जाएगा-डीएम
लखनऊ- सीएम योगी ने अलंकार योजना का शिलान्यास किया , सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली किया शिलान्यास ,सीएम योगी ने गोरखपुर से वर्चुअली शिलान्यास किया ,राज्यमंत्री गुलाब देवी,डीएम कार्यक्रम में रहीं मौजूद ,माध्यमिक शिक्षा विभाग का अलंकार योजना कार्यक्रम, वाज़ीरगंज स्थित जुबली इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन, 36 सरकारी,4 एडेड कॉलेज में विकास कार्य का शिलान्यास
लखनऊ- दोपहर 3 बजे आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम, दोपहर 3:25 बजे एयरपोर्ट का निरीक्षम करेंगे,पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे ,निरीक्षण और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे ,शाम 4.20 बजे महाराजा सुहेलदेव राज्य विवि जाएंगे,विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी , शाम 5.45 बजे लखनऊ पहुंचेंगे सीएम योगी .
लखनऊ- गुडौरा मैदान में ‘यादव महाकुंभ’ का आयोजन ,लखनऊ दौरे पर हैं एमपी के सीएम मोहन यादव ,’यादव महाकुंभ’ में पहुंचे सीएम मोहन यादव , मोहन यादव ने ‘यादव महाकुंभ’ का आयोजन किया.
गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,पशु चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास ,350 करोड़ की लागत से बनेगा महाविद्यालय,सीएम योगी ने महाविद्यालय की आधारशिला रखी,पीएम ने नेतृत्व में देश का विकास हो रहा-सीएम,पशुपालकों को फायदा होगा- सीएम योगी,डबल इंजन की सरकार में ये संभव हुआ-सीएम,’सभी लोगों को अवसर का लाभ उठाना चाहिए’,पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है-CM,फिर एक बार मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार-CM,मोदी सरकार में देश बदल रहा है- सीएम योगी.
अयोध्या- कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पहुंची अयोध्या,सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,‘अयोध्या में लल्लू सिंह के ऊपर रामलला का आशीर्वाद’,वह अभी भी सांसद हैं और आगे भी सांसद रहेंगे- बेबी रानी,गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ेगा- बेबी रानी, कांग्रेस में अब बचा का क्या है- बेबी रानी,पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुईं मंत्री ,सांसद महिला प्राइज मनी खेल प्रतियोगिता में पहुंची मंत्री.
प्रयागराज- अशरफ के साले सद्दाम पर कसेगा कानूनी शिकंजा,50 करोड़ की वक्फ संपत्ति बेचने पर होगी कार्रवाई,बदायूं जेल में बंद सद्दाम की पुलिस को मिली रिमांड,वक्फ संपत्ति बेचने के मामले में पुलिस पूछताछ करेगी,पूरामुफ्ती थाने में संपत्ति बेचने का मुकदमा है दर्ज,सद्दाम की बहन, अशरफ की पत्नी जैनब भी है आरोपी.
सहारनपुर- नगर निगम में शामिल किए गए 32 गांव,गांवों को शहरी फीडर से बिजली मिलनी शुरू होगी,साथ ही 8 बिजलीघरों की क्षमता में भी वृद्धि होगी,MLA आशु मलिक के प्रयास से शासन से मंजूरी मिल,27 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया- आशू,गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिलेगी- आशू मलिक.
अलीगढ़ – यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 4 महिलाओं सहित 6 लोग हुए गंभीर घायल,मारुति वैन में तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर ,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा .
मिर्जापुर- कार और ट्रक की टक्कर से 1 की मौत, अन्य 3 लोग गम्भीर रूप से हुए घायल , साथ में 3 छोटे बच्चे भी घायल अवस्था में हैं,घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया , चुनार चेचरी मोड़ हाइवे पर हुआ हादसा
ग्रेटर नोएडा – ब्लू सफायर मॉल को छत से गिरी ग्रिल, 2 की मौत , मलबे की चपेट में आए 2 लोगों की मौके पर मौत ,मॉल वाकिंग कॉमन एरिया में गिरी ग्रिल ,मृतकों की नहीं हो सकी पहचान , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल की घटना.
ललितपुर- महिला का प्रसव कराने के नाम पर तीमारदारों से अवैध वसूली,पीड़ित तीमारदारों ने एएनएम पर लगाया आरोप,रुपए न देने पर अभद्रता, अस्पताल से भगाने का आरोप,प्रसव पीड़िताओं को जमीन पर लिटाने का वीडियो वायरल,पीड़ित ने सीएमओ से की आरोपी एएनएम की शिकायत,विरधा के उप स्वास्थ्य केंद्र बालाबेहट का मामला.
फतेहपुर- अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना,बकंधा मोड़ में भिड़े तीन ट्रक, दो गंभीर घायल,खखरेरू थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 लोग घायल,मालवा क्षेत्र के कोराई मोड में बाइक सवार 2 घायल,सड़क हादसे में कुल 6 लोग हुए गंभीर घायल,दो गंभीर घायलों को कानपुर किया गया रेफर.
मुजफ्फरनगर- बीए की छात्रा से 4 आरोपियों ने किया गैंगरेप,आरोपियों ने गैंगरेप का MMS बनाया,4 युवकों पर थाने में मुकदमा हुआ दर्ज,पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा,पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट,बुढ़ाना थाना क्षेत्र का मामला.
गोरखपुर- लोकसभा सदर से रवि किशन को दोबारा बनाया गया प्रत्याशी, टिकट मिलने पर सांसद और समर्थकों में दिखी खुशी,कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नाचे झूमे सांसद , सांसद रवि किशन का डांस करते वीडियो वायरल
मथुरा – जनपद में धड़ल्ले से कट रही अवैध कॉलोनी , विकास प्राधिकरण की मिलीभगत का आरोप,बिना नक्शा स्वीकृति के बन रहे होटल ,वृंदावन, बरसाना, गोवेर्धन में अवैध प्लाटिंग का कारोबार , गोविंद नगर F -सेक्टर में बन रहा होटल
गाजियाबाद- कार की टक्कर से मासूम बच्ची की मौके पर मौत, पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया, इंदिरापुरम स्थित नार्थ इंडिया मॉल की पार्किंग की घटना
दिल्ली- डॉ. हर्षवर्धन का राजनीति से संन्यास का एलान , पीएम के साथ काम करना मेरा सौभाग्य रहा-हर्षवर्धन, बीजेपी ने डॉ. हर्षवर्धन को टिकट नहीं दिया था, डॉ हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी , बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया , दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद हैं डॉ. हर्षवर्धन.
दिल्ली- दिल्ली की आतिशी मार्लेना का बयान,पहले वो यूजलेस लोगों को टिकट देते हैं-आतिशी,जीतने पर 5 साल तक जनता के बीच नही जाते-आतिशी,इलेक्शन के समय में बोलते हैं हम नहीं खराब हैं-आतिशी,कल बीजेपी की लिस्ट आई,4 सांसद को बदल दिया-आतिशी ,अब दिल्ली वाले बेवकूफ बनने वाले नहीं हैं-आतिशी.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट