BJP के यूपी में 64 MP हैं। पहली लिस्ट में 44 के नाम क्या आए कि बाकी के 20 की धुकधुकी बढ़ गई है।
उनके जेहन में यह शक आना स्वाभाविक है कि अगर उनकी सीटों पर सब नार्मल होता है तो उनका नाम भी पहली ही लिस्ट में आ ही जाता?
टेनी को टिकट, बृजभूषण सिंह होल्ड पर रखा गया हैं
वही बरेली की बात करें तो संतोष कुमार गंगवार का भी टिकट होल्ड पर रखा गया है !
फिरोज खान की रिपोर्ट