*शुक्लागंज में कल निकलेगी भव्य श्री श्याम ध्वज निशान यात्रा*
*
खबर उन्नाव से जहाँ रविवार को शुक्लागंज में भव्य श्री श्याम ध्वज निशान यात्रा का आयोजन श्री सांवरिया परिवार सेवा समिति द्वारा किया जायेगा। यह यात्रा हर वर्ष की भांति हिंदी कैलेंडर के माह फाल्गुन में ही निकली जाती है। विगत 2016 से यह यात्रा लगातार इस समिति के द्वारा निकाली जा रही है।
श्री श्याम ध्वज यात्रा रविवार को प्रातः 11 बजे राजधानी मार्ग स्थित मंगलम गेस्ट हाउस श्री राधा कृष्ण मंदिर से उठकर राजधानी मार्ग से होते हुए पोनी रोड के रास्ते होते हुए निशान ध्वज यात्रा श्री नगर स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन किया जाएगा जिसमे सभी श्याम प्रेमी निशान ध्वज को अपने साथ लेकर पदयात्रा करते हुए भजनो पर नाचते झूमते हुए ध्वज यात्रा श्याम बाबा को निशान अर्पण करेगी। इसके अलावा निशांत पूजा, भजन गंगा, फूलों की वर्षा, छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, चंग उत्सव इत्यादि कार्यक्रम होंगे।
श्री श्याम ध्वज निशान यात्रा समापन के उपरांत श्याम रसोई भंडारे का आयोजन होगा जिसमे सभी श्याम भक्त श्याम बाबा का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
इस यात्रा की जानकारी श्री सांवरिया परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष गौरव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।
गौरव सिंह, अध्यक्ष, श्री सांवरिया परिवार सेवा समिति।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट