*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*29- फरवरी – गुरुवार*
*1* पीएम किसान की 16वीं किस्त जारी, 9 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में डाले गए ₹21000 करोड़
*2* पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व को दिखाया दम, जयशंकर बोले- हम खुद के साथ अन्य देशों को भी उबार सकते हैं
*3* दिल्ली कूच पर आज फैसला करेंगे किसान, केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा- सरकार बातचीत के लिए तैयार
*4* ADR: 2022-23 में कांग्रेस-आप ने कमाई से ज्यादा खर्चे, राष्ट्रीय दलों की आय में भाजपा का हिस्सा करीब 77 फीसदी
*5* नेशनल पार्टियों की 2022-23 में 3077 करोड़ रुपए इनकम, भाजपा के पास सबसे ज्यादा 2361 करोड़ रुपए आए, कांग्रेस को 452 करोड़ मिले
*6* BJP केंद्रीय चुनाव कमेटी की दिल्ली में पहली बैठक आज, मोदी और शाह शामिल होंगे; लोकसभा चुनाव के लिए 100-120 उम्मीदवार फाइनल हो सकते हैं
*7* 17वीं लोकसभा का रिपोर्ट कार्ड-29 सांसद पूरे समय मौन रहे, इनमें सोनिया गांधी और शत्रुघ्न सिन्हा शामिल; सवाल पूछने में महाराष्ट्र के MP अव्वल
*8* हिमाचल में लोकसभा चुनाव तक सुक्खू को मोहलत के आसार, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा वापस लिया; पर्यवेक्षक आज देंगे कांग्रेस हाईकमान को रिपोर्ट
*9* हम तो सबको माफ करने वाले लोग हैं, ‘दगा’ देने वाले कांग्रेस विधायकों पर सुक्खू बोले- सब हमारे छोटे भाई
*10* विदा करना चाहते हैं तो आपकी मर्जी, मैं तैयार हूं… भावुक हुए कमलनाथ
*11* होली से झुलसाएगी लू, दक्षिण भारत में तापमान 4°-6° ज्यादा, तपिश का दौर लंबा चलेगा; 2 साल से जारी प्री-मानसून में ज्यादा टेम्प्रेचर का ट्रेंड
*12* मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग, बिल गेट्स, जुकरबर्ग से लेकर कतर के PM तक होंगे मेहमान, जामनगर में होगा सेलिब्रेशन
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट