विश्व ऐतिहासिक गौरवशाली प्रथम चमार रेजिमेंट की 81वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम शौर्य दिवस दिनांक मनाने का निर्णय लेते हुए एडवोकेट सोनिया तवर ने कहा कि 01/03/2024 को sckhap महापंचायत और गुरु ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से विश्व में पहली बार गांव हाबड़ी तहसील पुंडरी जिला कैथल, हरियाणा में धूमधाम से मनाया जा रहा है
चमार रेजिमेंट की इतिहास को अपने आने वाली पीढियां तक याद रखेगी, क्योंकि इस देश में दलितों का इतिहास सबसे पुराना है और यह भारत के मूल निवासी हैं,, इस लिए इस ऐतिहासिक दिन को धूमधाम से मनाने का निर्णय गया है,, सोनिया तंवर ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों और उन महान नेताओं को याद करना होगा जिन्होंने देश और समाज के लिए कई रचनात्मक कार्य के दिन में महान संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर हम राष्ट्र और देश में एक नया दलितों के उत्थान के लिए रास्ता बना सकते हैं उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया कि दलित समाज अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर दलितों को मजबूत करने का काम करें,, एडवोकेट सोनिया तंवर ने यह भी कहा कि देश में सबसे ज्यादा दलितों की संख्या ज्यादा है लेकिन फिर भी वह अपने अधिकारों से वंचित है हमें देश का एक नया इतिहास लिखना होगा और दलितों के उत्थान के लिए अनेक ऐतिहासिक लड़ाइयां लड़ने होंगे ताकि दलित समाज राष्ट्र में सर ऊंचा उठाकर अपने अधिकारों के लिए आगे बढ़ सके।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार,