*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*28- फरवरी – बुधवार*
: हिमाचल में कांग्रेस सरकार गिरने की आशंका; पतंजलि की दवाओं के विज्ञापन पर रोक; UP-MP, राजस्थान में ओले-बारिश का अलर्ट*
*1* मोदी बोले- तमिलनाडु को लूटने वाले भाजपा से घबराए, कुछ लोग AC कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में देखने की कोशिश करते हैं
*2* मार्च से लागू हो सकता है CAA, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होगा मोदी सरकार का बड़ा फैसला
*3* पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट का कंटेंप्ट नोटिस, बीमारी ठीक करने के दावा करने वाले विज्ञापनों पर रोक
*4* जमात-ए-इस्लामी पर बैन 5 साल के लिए बढ़ाया गया, शाह बोले-देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों को छोड़ेंगे नहीं
*5* राज्यसभा चुनाव- UP की 8 सीटें भाजपा ने जीतीं, सपा को 2 सीटें; कर्नाटक में कांग्रेस को 3, भाजपा को 1 सीट, हिमाचल में BJP जीती
*6* हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान बड़ा उलटफेर, कांग्रेस के पास 68 में से 40 विधायक, फिर भी जीत गई भाजपा,दिग्गज कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हारे राज्यसभा चुनाव<<+D®2>>
*7* अपनों से रार…विपक्ष का वार, सीएम सुक्खु का न हो जाए उद्धव जैसा हाल; महाराष्ट्र में भी राज्यसभा चुनाव बाद हुआ था खेला
*8* रात में हमारे साथ बैठे थे, सुबह तीन ने नाश्ता भी किया’, राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अभिषेक मनु सिंघवी का पहला बयान
*9* राष्ट्रपति पांच मार्च को देंगी पहले पेयजल स्वच्छता के अवॉर्ड, उत्कृष्ट करने वाले राज्य और शहर होंगे सम्मानित
*18* किसान आंदोलन: 18 दिनों से टूटा है पंजाब से संपर्क, लोग परेशान… ग्रामीण रास्ते बने सहायक, कपड़े का कारोबार हो रहा प्रभावित
*11* संदेशखाली केस- BJP को धरना की परमिशन मिली, हाईकोर्ट बोला- 150 से ज्यादा लोग न हों; BJP का आरोप था- सरकार प्रोटेस्ट नहीं करने दे रही<<+D®2>>
*12* पंजाब के फिरोज़पुर में सात फेरे लेने के बाद स्टेज पर बिगड़ी लो बीपी से दुल्हन की तबीयत, बैठे-बैठे हो गई मौत; मच गई चीख-पुकार।
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट