सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से भिड़ी वैन, चालक सहित 6 जख्मी
– वन में सवार थी पांच महिला शिक्षक, प्राथमिक उपचार के बाद हैलट भेज गया
कानपुर नगर, सोमवार की सुबह समय करीब 8:30 बजे चौबेपुर पीएनसी के ठीक सामने हाईवे पर खराब खड़े रोड रोलर में कानपुर नगर की तरफ से आ रही शिक्षकों से भरी ओमनी वैन जो कि ककवन प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे। अचानक टकरा गई जिससे ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायल खतरे से बाहर हैं..वैन में कुल 6 लोग (1 ड्राइवर और 5 महिला शिक्षक) सवार थे. जिनको तत्काल थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा सीएससी चौबेपुर प्राथमिक उपचार कराया गया तथा बाद प्राथमिक उपचार हैलट अस्पताल भिजवाया गया, जिसके उपरांत अन्य आवश्यक कार्यवाही की गई।
हरिओम की रिपोर्ट