शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पीएम मोदी ने काशी की समृद्धि को बताया महादेव की कृपा, कहा-10 साल में बजा है विकास का डमरू
*2* पीएम मोदी बोले, यूपी ने सारी सीटे मोदी को देने का लिया निर्णय, नहीं बचेगी जमानत
*3* ‘कांग्रेस के युवराज ने मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कहा’, राहुल गांधी के बयान पर PM मोदी का हमला
*4* आने वाले पांच वर्षों में काशी का नेशनल परिसर तैयार हो जाएगा। जिससे युवाओं को काफी फायदा होगा। बुनकरों को भी संबल प्रदान किया जाएगा। एक नया मेडिकल कॉलेज बनने वाला है। आज कई करोड़ की मशीनों का लोकार्पण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। काशी का तेज विकास नहीं थमेगा
*5* किसान आंदोलन- 11वां दिन, हार्ट अटैक से किसान की मौत, अब तक 7 जान गईं; आज ब्लैक डे का आह्वान, दिल्ली मार्च पर फैसला होगा
*6* अब किसानों की ढाल बनेंगे निहंग सिख, दिल्ली कूच पर अड़े आंदोलनकारियों का देंगे साथ
*7* संदेशखाली मामला, अब NHRC की टीम पहुंची, भाजपा टीम को जाने से रोका, लॉकेट हिरासत में; 8 दिन में दूसरी बार BJP डेलिगेशन रोका
*8* तेलंगाना में BRS विधायक लस्या नंदिता की एक्सीडेट में मौत, डिवाइडर से टकराई SUV; 10 दिन पहले सड़क हादसे में जान बची थी
*9* कांग्रेस का आरोप- BJP एजेंसियों के जरिए चंदा वसूल रही, ED-CBI ने 30 कंपनियों पर कार्रवाई की, इनसे BJP को 335 करोड़ का चंदा मिला
*10* झारखंड की निचली अदालत में राहुल गांधी पर चलेगा केस, अमित शाह पर की थी टिप्प्णी; झारखंड हाईकोर्ट ने रद्द की कांग्रेस नेता की याचिका
*11* आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार की किसानों को सौगात, मनोहर लाल खट्टर बोले- दर्द समझता हूं
*12* महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन, 86 की उम्र में ली अंतिम सांस; राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा अंतिम संस्कार
*13* 267 पर इंग्लैंड को सातवां झटका, सिराज ने फोक्स-हार्टले को किया आउट, रूट शतक के करीब
*14* हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 15 अंक टूटा, निफ्टी 22250 के नीचे
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट