*गूगल ने दिया चीन को झटका*
अब भारत में बनेंगे Pixel Phone, कंपनी के हर फोन भारत में बनाए जाएंगे,
इससे फोन की कीमत कम होने के भी कयास लगाए जा रहे, गूगल ने भारत को लेकर अलग से बनाया है प्लान,
प्लान है कि 10 मिलियन पिक्सल फोन इस साल भारत में करेगा शिप,
अभी तक गूगल पिक्सल का प्रोडक्शन चीन में हो रहा था,
लेकिन अब इसका प्रोडक्शन भारत में शुरू किया जाएगा
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट