दिग्विजय ने यह भी कहा कि RSS के वरिष्ठ विचारक बेचारे नाथूलाल मंत्री जी, आर्यसमाजी जो RSS से जुड़े थे, आज वे कहां हैं? इन लोगों के परिवार का कोई भी व्यक्ति भाजपा या संघ में नहीं है। ये चरित्रवान लोग थे, जो चने खाकर साइकिल चलाते थे और दौरे करते थे। दिग्विजय ने आगे कहा कि आज ये लोग बेईमान कांग्रेसियों को भाजपा में ले जाते हैं। दिग्विजय ने यह भी कहा कि बीजेपी वाले कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना कर रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस युक्त भाजपा हो गई है।
दिग्विजय के बयान पर भाजपा हुई हमलावर
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पटलवार किया है। आशीष ने एक्स पर लिखा है कि बाबरी के ‘पैरोकार’ हाफिज के आगे ‘जी ‘ लगाने वाले आतंकियों के ‘वफादार’, कसाब को बिरयानी खिलाने वाले ‘ख़िदमतगार’, मुंबई हमले में पाकिस्तान को बचाने के लिए हिंदू को आतंकीवादी बताने वाले ‘साज़िशकार’! राम मंदिर की ‘तारीख पूछ-पूछकर, मजाक उड़ाने वाले’ दिग्गी राजा… अब कांग्रेस के बुझे हुए चूल्हे में तुष्टिकरण की फुंकनी से हवा भरने का असफल प्रयास कर रहे हैं। लगे रहिए बंटाधार जी, जितना आप मुंह खोलेंगे और धर्म के बारे में छिछला बोलेंगे, उतना ही सनातनियों के नजरों में गिरेंगे…।
आपकी मति कि जो ‘दुर्गति’ हुई है, ईश्वर उसे ‘सम्मति’ प्रदान करें
आशीष ने आगे लिखा है कि जहां तक बात रही ‘चड्डीछाप’ और ‘पेटीकोट ‘की…. तो ये भाषा आप से ही आपेक्षित की जा सकती है, क्योंकि महिलाओं के कपड़ों पर घृणित मानसिकता आप और आपकी पार्टी के लोग ही रख सकते हैं। आपकी ‘मति’ की जो ‘दुर्गति’ हुई है, ईश्वर उसे ‘सम्मति’ प्रदान करें।
बड़े-बड़े कांग्रेसी भाजपा में चले गए
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराज चले गए। बड़े-बड़े कांग्रेसी बीजेपी में चले गए। इस बात पर कबीर का दोहा याद आता है। कबीरा खड़ा बाजार में लिए लुकाठी हाथ, जो घर फूंके आपको चले हमारे साथ। दिग्विजय ने कांग्रेस कार्यकताओं से कहा कि ये संघर्ष का समय है। हो सकता है कि आपके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। डराया जाए। लेकिन जो डरेगा नहीं, वो हमारे (कांग्रेस) के साथ रहे। दिग्विजय ने यह भी कहा कि उन्हें डर नहीं लगता न ही ईडी से और न जेल जाने से, क्योंकि वे फक्कड़ आदमी हैं।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट