मरियानी एनएच 91 हाईवे पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गांव के सामने अंडरपास व कट न दिए जाने का किया विरोध।
कानपुर नगर, थाना चौबेपुर क्षेत्र के मरियानी एनएच 91 हाईवे पर बुधवार को बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्र हुए तथा नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीण की शिकायत थी कि हाइवे निर्माण के दौरान गांव के सामने कोई भी अंडरपास व कट नही किया गया जिसके कारण वह सभी पिरोधक करते हुए प्रदर्शन कर रहें है।
मरियानी एनएच 91 हाईवे पर पडने वाले गांव के सामने से न ही कोई कट दिया गया है और न ही कोई अंडर पास। इसी बात का विरोध करते हुए बुधवार को बडी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान श्या मजी कुशवाहा के द्वारा जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी के अलावा एनएच 91 के अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर अपनी शिकायत करते हुए कहा गया कि कट या अण्डरपास रास्ता न होने के कारण गांव के लोगों को बहुत परेशानी हो जायेगी। सडक के इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए उन्हे लम्बा रास्ता लेना पडेगा। श्या मजी कुशवाना ने बताया कि पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आज तक कोई सुनवाई न होने के कारण बात बर्दाश्त से बाहर हो गयी और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि हमारी मांग है कि हाइवे के नीचे से अंडरपास रास्ता बनाया जाये या कट बनाया जाये, जिससे स्थानीय ग्रामीणां को आसानी हो सके।
हरिओम की रिपोर्ट