शादी के कार्ड पर पीएम मोदी को लेकर अपील : ‘पिछली बार तो लहर थी, इस बार सुनामी लाना है’,
– February 18, 2024
उज्जैन,लोकसभा चुनाव को लेकर उज्जैन में हो रही शादी के कार्ड पर पीएम मोदी को लेकर एक अपील की गई है। जिसमें लिखा है- पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है, 2024 में प्रधानमंत्री तो मोदीजी को ही बनाना है।
लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं और शादियों का सीजन चल रहा है। शादी के इस मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू इस हद तक लोगों के सिर पर सवार है कि पत्रिकाओं में भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की जा रही है।
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चे, बूढ़े, जवान समेत हर किसी के पहले से अधिक लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। एक तरह से जनमानस ने मन बना लिया है कि इस बार प्रत्याशी कोई भी हो वोट तो मोदी को ही जाएगा। लोगों पर मोदी का जादू इस तरह चढ़ा हुआ है कि अब मोदी को जिताने की अपील विवाह समारोह के लिए छपवाए गए कार्ड के जरिए भी की जा रही है।
उज्जैन में दौलतगंज स्थित बीज व्यवसाई बाबूलाल रघुवंशी और जितेंद्र रघुवंशी के घर होने वाले विवाह समारोह की पत्रिका के प्रथम पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक स्लोगन दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है, 2024 में प्रधानमंत्री तो मोदीजी को ही बनाना है। रघुवंशी परिवार में हो रही शादी की यह कार्ड उज्जैन समेत अन्य जिलों और प्रदेशों में रह रहे रिश्तेदारों को भी भेजा गया है। शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
स्मृति यादव की रिपोर्ट