जीतू पटवारी बोले- ‘मेरी फोन पर बात हो गई : कमल नाथ नहीं छोड़ रहे कांग्रेस, वो इंदिरा के तीसरे बेटे हैं
– February 17, 2024
भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने अटकलों को निराधार बताया। पटवारी ने कहा वो इंदिरा के तीसरे बेटे हैं।हालांकि इसे लेकर कमलनाथ का अब तक कोई बयान नहीं आया है। वहीं पूर्व सीएम के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का खंडन किया साथ ही साथ यह भी बताया कि कमलनाथ से कल रात और आज सुबह भी मेरी उनसे बात हुई है। प्रदेश के एक मात्र राज्यसभा के लिए उन्होंने ही अनुशंशा की थी।
बता दें मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं। इस बीच कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं।उन्होंने वहां मीडिया से कहा कि कुछ होगा तो सबसे पहले आपको बताऊंगा.
दिग्विजय सिंह ने किया खंडन
इस बीच कांग्रेस समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा लिया है. सज्जन सिंह वर्मा की गिनती कमलनाथ के सबसे कट्टर समर्थकों में होती है. कहां जा रहा है कि दोनों ही नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं और उनका बीजेपी में जाना तय है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह किस दिन बीजेपी ज्वॉइन करेंगे
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, ‘मेरी कल रात कमलनाथ से बात हुई है .. वो छिंड़वाड़ा में हैं .. जिस आदमी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत नेहरू गांधी परिवार के साथ शुरू की थी .. उस आदमी से हम कैसे उम्मीद करें कि वो इंदिरा जी के परिवार को छोड़कर जाएगा .. हमें तो ये उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।
स्मृति यादव की रिपोर्ट