नकुलनाथ ने ट्विटर Bio से हटाया पार्टी का नाम : कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरा कैंसिल कर बेटे संग दिल्ली रवाना, सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म
– February 17, 2024
Bhopal,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के पार्टी छोड़ने की चर्चाएं अब और तेज हो गई हैं. इस बीच उनके बेटे के भी पार्टी छोड़ने की बात होने लगी है.इसकी वजह ये है कि उन्होंने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से कांग्रेस पार्टी का नाम और लोगो हटा लिया है. नकुलनाथ ने एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगो हटाया है. इसकी जगह उन्होंने लिखा है, ‘संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश).’ कमलनाथ के पहले से ही कांग्रेस छोड़ने को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
नकुलनाथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं. 2019 में कांग्रेस मध्य प्रदेश में 29 में से सिर्फ एक ही सीट जीत सकी थी. इस दौरान नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से जीत दर्ज की थी. कमलनाथ भी छिंदवाड़ा से 9 बार जीत चुकी हैं. छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. अब कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ के बायो ने सियासी सनसनी फैला दी है. कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने X अकाउंट के बायो में सिर्फ लोकसभा सांसद छिंदवाड़ा लिखा है. सवाल उठता है कि आखिर नकुलनाथ को सार्वजनिक रूप से कांग्रेस लिखने में एतराज क्यों है?
कमलनाथ ने रद्द किया छिंदवाड़ा दौरा
BJP ज्वाइन करने की अटकलों के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने अचानक बीच में छिंदवाड़ा दौरा,ही रद्द किया है और आज दोपहर वे दिल्ली जाएंगे। छिंदवाड़ा के 5 दिनों का दौरा चौथे दिन निरस्त करके आज ही दिल्ली रवाना होंगे कमलनाथ। कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। अटकलो के मुताबिक कई विधायक भी जा सकते है कमलनाथ के साथ, बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ और नकुल नाथ की फोटो सोशल मीडिया में डालकर किया ट्वीट ” लिखा-जय श्री राम
“दिग्विजय सिंह बोले- गांधी के परिवारों को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं…
इधर, यह पूछे जाने पर कि क्या कमल नाथ भाजपा में शामिल होंगे, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं, “…कल रात मेरी कमल नाथ जी से बातचीत हुई. वह छिंदवाड़ा में हैं. वह वो व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना राजनीतिक करियर नेहरू-गांधी परिवार के साथ शुरू किया था. आप उस व्यक्ति से सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवारों को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं…”
के के मिश्रा ने X पर कमलनाथ की फोटो हटा दी
दूसरी तरफ कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कई महीनों बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रोफाईल से कमलनाथ की फोटो हटाकर खुद की तस्वीर लगाई है।
स्मृति यादव की रिपोर्ट