*प्रशासन के कड़े पहरे के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू
*
उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती लिखित परीक्षा जिले के 24 केन्द्रो पर आज शुरू हुई।
परीक्षा में करीब 42336 परीक्षार्थी मे सम्मलित होंगे।
परीक्षा दो पाली में संपन्न होंगी पुलिस ,फ्लाइंग स्क्वाएड और एसटीएफ के कड़े पहरे के बीच परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को गहन तलाशी के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा परीक्षा की सीधे तौर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के साथ एसटीएफ का कड़ा पहरा है। वहीँ साल्वर गिरोह पर शिकंजा करने के लिए डीएम व एसपी ने सख्त निर्देश दिए । परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर परिधि मे इंटरनेट कैफे, फोटो कॉपी की दुकाने बंद कराई गई है। परीक्षा केंद्रों पर CCTV के अलावा पुलिस बल, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं । परीक्षा केंद्रों पर ‘मोबाइल के अलावा अन्य डिजिटल उपकरणों को निष्क्रिय रखने के लिए जैमर लगाए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर परीक्षार्थियों की मदद के क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शुभम शुक्ला संवाददाता