आगमी 25 फरवरी को आध्यात्मिक वक्ता बी के शिवानी दीदी के करनाल आगमन से लोगों में भारी उत्साह है।
करनाल के लोग उन्हें बहुत बड़ी संख्या में सुनने के लिये आने वाले हैं। करनाल की अधिकांश सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं ने इसे करनाल के लिए सौभाग्य मानते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुटता दिखाई है। आज़ ब्रह्माकुमारी सेक्टर 7 के केंद्र में आयोजित बैठक में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और बी के शिवानी दीदी के आयोजन की रूप रेखा पर विचार किया। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिष्ठित लोगों को जानकारी देते हुए केंद्र इंचार्ज बी के प्रेम बहन ने बताया कि आने वाली 25 फ़रवरी को सेक्टर 12 के हुड़ा ग्राउंड में सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक बी के शिवानी दीदी आ रही हैं जो करनाल वासियों को जीवन से हर प्रकार के तनाव को दूर कर खुशहाल जीवन जीने का रास्ता दिखायेंगी। बीके प्रेम बहन ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर बीके शिवानी छोटी उम्र से ही ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के साथ जुड़ गई थी व जीवन के गहरे रहस्यों की परतें खोलने और ज्ञान में आने के बाद उन्होंने एक बेहतर समाज व दुनिया के निर्माण के लिए देश विदेश में लोगों का मार्गदर्शन शुरू किया। भारत के राष्ट्रपति के हाथों 2019 में नारी शक्ति सम्मान से नवाजी जा चुकी बीके शिवानी अब तक करोड़ों लोगों को तनाव मुक्त सुखी जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन दे चुकी हैं। सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उनके उद्बोधन दुनिया भर में प्रसारित होते हैं। उनका करनाल में पहले भी दो बार आगमन हो चुका है व इस बार उनके करनाल के बड़ी संख्या में फ़ॉलोवर की माँग पर इसे किसी हाल में रख कर सेक्टर 12 के खुले ग्राउंड में रखा गया है ताकि सभी को उनके बेश क़ीमती विचार सुनने का मौक़ा मिले। प्रेम बहन ने बताया कि इस आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे व घरोंडा विधायक हरविंदर कल्याण और मेयर रेणु बाला विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
सामाजिक संस्थाओं की और से प्रीतपाल सिंह पन्नु, डॉ लाजपत राय चौधरी, एस एम कुमार, पंकज भारती, एडवोकेट नरेश बराना, अंजू शर्मा, विनीत खेड़ा, प्रवेश गाबा, प्रोफ़ेसर एस के गोयल, स्वतंत्र कुकरेजा, एडवोकेट शमशेर सिंह नैन, संजीव लखनपाल, आर के गौड़, अनिल भाटिया, सुषमा वर्मा, कृष्णा चौहान, ओपी गर्ग, महेश शर्मा, परमिंद्र पाल सिंह, एस डी अरोडा, रजनीश चोपड़ा, जगदीश बोगरा, कपिल किशोर, अशोक महेंद्रू, संतोष बख्शी, बंसी लाल, डॉ कालडा, कृष्ण कुमार मलिक, हर्षिता, आदि ने अपने विचार रखे और सभी ने बीके शिवानी के आगमन को करनाल के लिए सौभाग्य बताते हुए इसमें पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।
आज की बैठक में अग्र लिखित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सिटीजन ग्रोवेंस कमेटी, नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस, सनातन धर्म मंदिर, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, नीमा, भारत विकास परिषद, पतंजलि योग समिति, वरिष्ठ नागरिक संघ, एम डी डी बाल भवन, अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण मंच, प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र करनाल, पर्यावरण संरक्षण समिति, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सेक्टर 7, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लक्ष्य जनहित सोसायटी, रोटरी क्लब करनाल मिड टाउन, सीनियर ऑफिसर फोरम, एनिमल वेलफेयर सोसायटी, सत् फाउंडेशन, बसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन, समर्पण, सेक्टर 7 वेलफेयर एसोसिएशन, रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइज़ेशन, स्टील शट्रिंग एसोसिएशन, माँ अन्नपूर्ण भंडारा सेवा समिति, सार्थक कला मंच, सद्भावना सभा सेक्टर 8, रेड रिबन युवा क्लब, गौकरण गो सेवा, केंद्रीय आर्य युवक परिषद, आर्य केंद्रीय सभा, सेक्टर 9 वेलफेयर एसोसिएशन, चौधरी कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन, शिव परशुराम ब्राह्मण सभा, हाँसी चौक वेलफेयर एसोसिएशन, दुर्गा भवानी ट्रस्ट, मेरा मिशन स्वस्थ भारत, पीस वेलफेयर सोसायटी।
राजेंद्र करनाल की रिपोर्ट,,