मोहन यादव का एक्शन,बैतूल एसपी को देर रात हटाया,आदिवासी युवक को उल्टा करके पिटाई के मामले मैं कार्रवाई
– February 15, 2024
बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी का तबादला कर दिया है। उन्हें छिंदवाड़ा में आठवीं बटालियन का सेनानी बनाया गया है। पिछले दिनों आदिवासियों की पिटाई के दो मामले सामने आने के बाद सरकार ने ये कार्रवाई की।
भोपाल की अरेरा हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपित पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। जबकि एक आरोपित अब भी फरार है। घटना से नाराज सीएम डा. मोहन यादव ने बैतूल के एसपी को बुधवार देर रात हटा दिया था। इतना ही नहीं, प्रशासन ने मुख्य आरोपित के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया था।
घटना को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी है। आदिवासी समाज संगठन के पदाधिकारियों ने घटना को लेकर बैठक की जिसमें शुक्रवार को बैतूल बंद का आव्हान किया गया है।
इस दौरान शहर में रैली भी निकाली जाएगी।बैतूल जिले में आदिवासी युवक के साथ की गई मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। बुधवार रात को मोहन सरकार ने बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी का तबादला कर दिया। उन्हें सेनानी 8वीं वाहिनी बिसवल छिंदवाड़ा भेजा गया। इधर, मामले को लेकर बुधवार को बैतूल के पांचों भाजपा विधायक मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले थे। इस दौरान उन्होंने जिले में पुलिस व्यवस्था ठीक नहीं होने की बात कही थी
आदिवासी युवक को नंगा कर बेहरमी से पीटा
आदिवासी युवक को नंगा कर बेहरमी से की थी पिटाई
3 महीने पहले 15 नवंबर 2023 को हप्ता वसूली को लेकर आदिवासी युवक को कमरे में बंद कर उसे निर्वस्त्र कर छत से उल्टा लटका कर बेल्ट और लकड़ी से पीटा गया था। जिसका वीडियो 13 फरवरी को वायरल हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गिरफ्तार
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी सुनील मेहर के मुताबिक बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवक को नग्न का उल्टा लटकाकर बेरहमी से आरोपितों ने पिटाई की थी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर बहुप्रसारित हुआ था। इस मामले में बैतूल पुलिस ने मो. सोहेल पिता सलीम कपूर निवासी पटेल वार्ड मुलताई को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि चैंट उर्फ सौराब, फैजल और उनके साथी फरार चल रहे थे। इनको लेकर भोपाल पुलिस के आला अधिकारियों से सूचना मिली थी। देर रात में गश्त के दौरान दो संदिग्ध घूमते दिखाई दिए। संदेह के आधार पर उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम चैंट उर्फ सौराब और फैजल बताए। साथ ही उन्होंने बताया कि वह भोपाल फरारी काटने के लिए आए थे। इसके बाद भोपाल पुलिस ने बैतूल की कोतवाली पुलिस को खबर दी और आरोपितों को उनके हवाले कर दिया। अब पुलिस एक और आरोपित की तलाश कर रही है।आरोपित चैंट उर्फ सोराव की आपराधिक पृष्ठभूमि है। उस पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं ।
बैतूल बंद का एलान
घटना को लेकर आदिवासी समाज संगठन में नाराजगी है। संगठन के पदाधिकारियों ने घटना को लेकर बैठक की जिसमें 16 फरवरी शुक्रवार को बैतूल बंद का आव्हान किया गया है। इस दौरान आदिवासी समाज द्वारा शहर में विशाल रैली भी निकाली जाएगी।
स्मृति यादव की रिपोर्ट