आंदोलनकारी किसानों की अकारण गिरफ्तारी की भाकपा द्वारा कड़ी भर्त्सना :शैलेन्द्र शैली
– February 15, 2024
भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दिल्ली में किसानों के आन्दोलन में शामिल होने जा रहे केरल और कर्नाटक के 100 किसानों को भोपाल के रेल स्टेशन पर जबरन गिरफ्तार करने की कड़ी भर्त्सना कर इस तानाशाही पूर्ण कार्रवाई के जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ” विगत 12 फरवरी को भोपाल के रेल स्टेशन पर केरल और कर्नाटक के 100 किसानों को जबरन गिरफ्तार किया गया।एक महिला किसान पद्मा बाई धक्का मुक्की में घायल भी हो गई ।इस किसानों के पास यात्रा का रेल टिकिट भी था ।इन किसानों को जबरन गिरफ्तार कर पहले तो एक बारात घर में भूखा रखा गया,फिर इन्हें जबरन पहले उज्जैन और फिर अयोध्या भेज दिया गया। आन्दोलन करने के अधिकार और अभिव्यक्ति की आज़ादी छीनने की यह वारदात भाजपा सरकार के फासीवादी चरित्र का एक और नमूना है। भाजपा सरकार ने आन्दोलन कर रहे किसानों के मानव अधिकार और संवैधानिक अधिकार का हनन किया है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाजपा सरकार की इस जनविरोधी ,फासीवादी कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना करती है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मानव अधिकार आयोग से अपील की है कि इस वारदात का संज्ञान लेकर दोषी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।
स्मृति यादव की रिपोर्ट