सीएम मोहन यादव ‘आजमगढ़ में बोले 400 साल पहले मेरे पूर्वज यहीं से गए थे, यूपी से मेरा विशेष रिश्ता’ : अखलेश का गढ़ भेदने की तैयारी
– February 13, 2024
आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे MP के सीएम मोहन यादव यूपी के आजमगढ़ में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का वोट शेयर बढ़े, लोग BJP से जुड़े इसके लिए पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय प्रवास कार्यक्रम चालू है और यूपी में मेरा पहला दौरा आजमगढ़ का है। मेरे लिए और गौरव की बात है कि करीब 400 साल पहले मेरे पूर्वज यहीं से गए थे। आजमगढ़ और उत्तर प्रदेश से मेरा विशेष रिश्ता भी है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी यूपी की 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए यादव बेल्ट पर इस बार सबसे ज्यादा फोकस करेगी। ना सिर्फ यूपी के पदाधिकारी बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उत्तर प्रदेश के यादव बाहुल्य क्षेत्र का दौरा कर रहे है ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कमान संभालेंगे। इसके मद्देनजर वह मंगलवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा दोनों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि मैं यहां सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद हूं। उत्तर प्रदेस और आजगढ़ से मेरा खास रिश्ता रहा है।
मोहन यादव ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा दोनों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि मैं यहां सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद हूं।
जनवरी में गए थे बिहार
बता दें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पिछले महीने ही बिहार पहुंचे थे. 18 जनवरी को बिहार की राजधानी पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बिहार और उत्तर प्रदेश में यादव समाज की आबादी बहुतायात में है, इसी वजह से मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के यूपी-बिहार के दौरे कराए जा रहे हैं, ताकि वह यादव वोट बैंक को साध सके।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट