उत्तर प्रदेश आइकॉनिक अवॉर्ड से सम्मानित होंगे समाज के हीरोज
कानपुर , उत्तरप्रदेश : रेडियो अड्डा कानपुर एवं अक्षर समूह कानपुर द्वारा 14 फरवरी को मोतीझील स्तिथ लाजपत भवन में उत्तर प्रदेश आइकॉनिक अवॉर्ड नामक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है । इस सम्मान समारोह में ना केवल कानपुर अपितु प्रदेश तथा देश के भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह में उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. रघुराज सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होंगे तथा पुलिस आयुक्त कानपुर आदरणीय श्री अखिल कुमार जी वा बिठूर से विधायक आदरणीय अभिजीत सिंह ” सांगा ” जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मालित होंगे। सभी सम्मानित अतिथियों समेत रेडियो एवं टीवी जगत की बड़ी हस्तियों एवं समाज के गणमान्य सदस्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। रेडिओ अड्डा के संस्थापक RJ दिलीप सिंह जी का कहना है कि इस तरीके के अयोजन से समाज में अपना विशेष प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वो इसी तरह अपना काम जारी रखेंगे। अक्सर समूह के संस्थापक विशाल शर्मा जी का कहना है कि इस तरीके के कृत्यों से ना केवल समाज को विकास मिलेगा बल्कि समाज में और लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा तथा आने वाले समय में और भी लोगो सामने आ कर समाज के विकास एवं कल्याण हेतु अपना बहुमूल्य योग्यदान प्रदान करेंगे।
हरिओम की रिपोर्ट