एड .मिथलेश मेहरा बने विधिक सेवा समिति के सदस्य
क्षेत्र वासियों को उपलब्ध कराएंगे विधिक सेवा, अधिवक्ता संघ ने दी बधाई।
वधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में तहसील विधिक समितियों के लिए राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के परामर्श से विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील स्तर पर पर 2 वर्ष के लिए सदस्यों की सूची जारी की गई है उदयपुरा में तहसील विधिक सदस्य हेतु मिथलेश मेहरा (अधिवक्ता) को चुना गया है इसको लेकर अधिवक्ताओं ने बधाई प्रेषित की है बधाई देने वालो में राजेश कटारे,रामेश्वर रघु,चतुर्नारायण रघु,विवेक चक्रधर,उमराव सिंह राजपूत,पुरषोत्तम राजपूत,बोलेंद्र गिरी,रामकुमार नायक , नईम खान,मुकेश शर्मा, पुरषोत्तम लोधी,विनोद धाकड़,रंजित रघु,कविता रजक आदि अधिवक्ताओं ने बधाई प्रेषित की है ।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट