16 फरवरी को होने वाली देश व्यापी हडताल की तैयारी को लेकर बैठक
कानपुर नगर, कानपुर नगर, आगामी 16 फरवरी को कानपुर जिला कमेटी सीआईटीपू के तत्वाधान में होने वाली देश व्यापी हडताल की तैयारियों को लेकर एक कार्यकर्ता बैठक जिला कार्यालय राम आसरे भवन काल्पी रोड में आयोजित की गयी।
इस दौरान सीटू जिला मंत्री राजीव खरे ने बताया कि देश और प्रदेश में मालिकों, सरकारो और प्रशासन का गठजोड बना हुआ है, जिसके जरिए मालिक परस्त नीतिया बनाकर श्रमिकों का शोषण-उत्पीडन किया जा रहा है तथा उनके अधिकारियों को समापत किया जा रहा है। कहा कि 16 फरवरी को देश व्यापी किसान मजदूर एक जुटता के साथ हडताल में हिस्सा लेगा कहा हमारी मांगों में 26 हजार रू0 नयूनतम वेतन, सभी रमिकों को इएसआई भविष्य निधी का लाभ दिए जाने, किसानों को एमएसपी लागू किए जाने, आशा आंगन वाडी सहित सभी कर्मियो को राज्य कर्मचारी का दर्जा आदि मांगो का उल्लेख किया गया। इस दौरान ओम प्रकाश चमन खन्ना, मो0 वशी, विनोद पांडे, राम प्रकाष राव, राजीव खरे, सुनील मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, उमाकान्त, अशोक सिंह, कन्हैया, मो0 खालिद आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट