सेमिनार में दुश्मन के कंप्यूटर नेटवर्क पर हमला, बाधित करना व अपनी सूचना व संचान प्रणालियों के बचाव पर चर्चा
कानपुर नगर, डीएवी कॉलेज में भारत में गैर पारम्पतिरक सुरक्षा विषय पर हो रहे दो दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन के सत्र का संचालन डा0 अमरेंद्र प्रताप गोंड द्वारा किया गया तथा इस तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो0 आषुतोष सक्सेना क्राईस्ट चर्च कालेज द्वारा की गयी। राम मनोहर लोहिया अवध विश्विधालय की डा0 अंजनी मिश्रा नग बताया कि कंप्यूटर नेटवर्क संचालन में दुश्मन के कंप्यूटर नेटवर्क पर हमला करना और उसे बाधित करना साथ ही अपनी सूचना और संचार प्रणालियों का बचाव करना शामिल है।
दूसरे मुख्य वक्ता प्रो0 प्रशांत अग्रवाल इलाहाबाद विश्वविधालय थे, इस सत्र में कई शोधार्थियों द्वारा सबन्धित विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किये गये वहीं चौथे सत्र की अध्यक्षता प्रो0 सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गयी। वक्ता के रूप में प्रो0 गिरीश कांत पाण्डेय, नागार्जुना सांइस कालेज, राजयुपर ऑनलाइन मोड में उपस्थित थे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन के मुख्य अतिथि अरविन्द दीक्षित, पूर्व कुलपति आगरा विश्वविधालय व विशिष्ठ अतिथि प्रो0 आरके द्विवेदी डायरेक्टर कॉलेज डेवलपमंेट काउंसिल रहे। सत्र की अध्यक्षता डीएवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 अरूण कुमार दीक्षित ने की। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रो0 पुष्पेंद्र कुमार, प्रो0 रजत कुमार, प्रो0 सुनीत अवस्थी, प्रो0 विनोद मोहन मिश्रा, प्रो0 संध्या सिंह, प्रो0 डीपी राव, डा0 रमा भाटिया, दिवाकर पटेल, डा0 अमरेंद्र प्रताप, अनिल सिंह, डा0 विशाल श्रीवास्तव, डा0 पंकज कुममार आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट