. 10बजे की बड़ी खबरें
लखनऊ- बिल्डर सुधीर गोयल,करीबियों पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, ED ने सुधीर गोयल की 27.49 करोड़ की संपत्ति जब्त की,58 अचल संपत्तियों को अस्थाई तौर पर जब्त कर लिया ,सुधीर गोयल, पत्नी राखी गोयल की सम्पत्ति जब्त की , करीबी जयप्रकाश और आलोक कुमार की सम्पत्ति जब्त, सभी आरोपी फिलहाल बुलंदशहर जेल में बंद हैं.
➡️लखनऊ- केंद्रीय बजट में यूपी रेलवे को मिला बंपर बजट, उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड़ का बजट मिला,2009-14 के दौरान प्राप्त बजट से 17% ज्यादा ,यूपी 1978 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण हो रहा ,157 स्टेशनों का अमृत स्टेशन के तहत विकास
➡️लखनऊ- IPS रवीना त्यागी बनीं DCP सेंट्रल,डायल 112, महिला अपराध का अतिरिक्त चार्ज ,2014 बैच की IPS अफसर हैं रवीना त्यागी , लखनऊ सीपी एसबी शिरडकर ने की तैनाती.
➡️लखनऊ-यूपी सरकार का बजट सत्र कल से होगा शुरू, 2 फरवरी को दोनों सदनों में राज्यपाल का अभिभाषण, औपचारिक कार्य,अधिसूचनाएं,अध्यादेश पटल पर रखे जाएंगे, 5 फरवरी को सदन में योगी सरकार बजट पेश करेगी, 10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी, बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा.
➡️सहारनपुर -देशी तमंचे के साथ युवाओं का वीडियो वायरल, कार में बैठकर चारों युवक बना रहे वीडियो, जनता रोड का बताया जा रहा वायरल वीडियो, चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
➡️कानपुर- विलुप्त हो रहा गिद्ध का वीडियो वायरल , गुजेला गांव के पास पुल पर दिखा गिद्ध, 2 वर्ष पहले भी गिद्ध दिखाई दे चुका है, घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के सजेती का मामला
➡️कासगंज- पूर्व विधायक अनिता लोधी के काफिले पर हमला, कार सवार हमलावरों ने काफिले पर किया हमला,सांसद राजवीर सिंह के समर्थकों पर लगाया हमला ,काफिले पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप , अनिता लोधी ने ASP को दिया अपना शिकायती पत्र, 26 जनवरी को शुभकामनाओं के होर्डिंग लगवाए थे-लोधी, सांसद राजवीर सिंह के समर्थकों ने उतार दिए -लोधी.
➡️आगरा – आगरा पुलिस और ड्रग विभाग की ज्वॉइंट छापेमारी , घर के अंदर बनाए जा रहे थे नकली इंजेक्शन , बड़ी मात्रा में तैयार इंजेक्शन,शीशियां और कैन बरामद , 2 लोगों को मौके से पुलिस ने लिया हिरासत में , बड़ी मात्रा में ऑक्सोटोपिन इंजेक्शन की शीशियां बरामद , मौके से ड्रग विभाग ने 3 नमूने लेकर जांच को भेजे , आगरा के थाना खंदौली ग्राम सेमरा का मामला.
➡️मेरठ – गंगानगर थाने में भाकियू नेताओं के धरने का मामला, BKU जिलाध्यक्ष समेत 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, IPC की धारा 147, 332, 341 के तहत मुकदमा दर्ज, केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी देने पहुंचे किसान, BKU जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में थाने पर सैलाब पहुंचा, थाने पर 3 CO, कई थाने की पुलिस तैनात की गई, SSP के आदेश पर BKU नेताओं पर केस दर्ज हुआ, BKU नेता के भतीजे की बाइक सीज होने पर दिया था धरना, गंगानगर थाने पर किसानों का हाई वोल्टेज प्रदर्शन.
➡️दिल्ली- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया, 19 फरवरी को है श्रीकल्कि धाम का शिलान्यास समारोह, पीएम मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला-कृष्णम, मेरे पवित्र भाव को स्वीकार करने के लिए साधुवाद-कृष्णम, PM नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार और साधुवाद-कृष्णम
➡️बरेली- भाजपा नेता विष्णु अग्रवाल का नहर में मिला शव, कई दिन से घर से लापता थे मृतक विष्णु अग्रवाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकर्स नदी में शव बरामद हुआ.
➡️प्रयाराराज- डिप्टी सीएम केशव मौर्य को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, शैक्षिक योग्यता को लेकर की गई शिकायत खारिज, जिला कोर्ट के बाद हाईकोर्ट से भी याचिका खारिज
➡️देहरादून-सीएम पुष्कर धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जनता ने सुशासन का साथ दिया है- पुष्कर धामी, बीजेपी ने 3 राज्यों में सरकार बनाई-पुष्कर धामी, प्रचंड बहुमत से बीजेपी ने सरकार बनाई है- धामी, सुशासन को देश की जनता ने प्रोत्साहन दिया-धामी, मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनी- धामी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनी- धामी, कांग्रेस सरकारों को जनता ने दरकिनार किया-धामी.
➡️दिल्ली- PM नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को कल्कि धाम आएंगे, आचार्य प्रमोद कृष्णम के कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी,कल्कि धाम महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी ,कल्कि धाम में मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी , प्रमोद कृष्णम ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की थी, पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आने की सहमति दी, 19 फरवरी को कल्कि धाम में बड़ा उत्सव होगा, कांग्रेस को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया जोर का झटका, पीएम मोदी आचार्य के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, यूपी के संभल में कल्कि धाम का निर्माण होगा.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट