बिना परमीशन कटावा दिया पुराना पीपल का पेड
कानपुर नगर, जल, वायु अग्नि जितना मानव सभ्यता को पनपने के लिए, प्रकृति के संरक्षण के लिए आवश्यक है उससे कही ज्यादा ऑक्सीजन का महत्व है और यह ऑक्सीजन हमें पेडो के द्वारा मिलती है। किसी भी पेड को कटवाने के लिए अनुमती का लेना आवश्यक होता है और कारण बताने पडते है लेकिन शास्त्री नगर चौकी के चंद कदमों के पास ही एक बडे पीपल के वृक्ष को बिना परमीशन के कटवा डाला गया।
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर चौकी के कुछ ही दूरी पर स्थित एक विशाल पुराने पीपल के पेड को बिना विभागीय अनुमती के कटवा दिया गया। बडी बात तो यह कि इस सम्बन्ध में जब नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी से बात की गयी तो बताया गया कि पेडकाटने का कोई परमीशन नही दिया गया। बताया जाता है कि काकादेव में कोचिंग चलाने वाला केके सर उर्फ बउआ जिसका उस स्थान पर बैठने का अडडा है जहां पेड था वह उसे स्थान पर अवैध कब्जा करना चाह रहा था और इसी कारण उसने बिना किसी परमीशन के पेड को कटवा दिया। इतना ही नही केके नगर निगम तथा पुलिस विभाग को पैसा देने की भी बात कह रहा है। घटना शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास ज्ञान निकेतन के बगल की है। चूंकि पीपल का वृक्ष हिंदू मान्यताओं में एक पूज्यनीय पेड है, इसके चलते पीपल काटने पर क्षेत्र में काफी रोष है।
संवाददाता
हरीओम की रिपोर्ट