कानपुर के थाना फजलगंज से विजयनगर नगर तक जाम का सफाया और दुकान दारों और बस संचालकों को सख्त हिदायत देकर कार्यवाही करने की कार्यवाही की इस अभियान में मुख्य तौर से महिला कप्तान डीसीपी आरती सिंह,एडीसीपी शिवा सिंह, टी आई मनोज सिंह और टी एस आई दीपक तिवारी, देवेंद्र राज सहाय,टी एस आई शशिकांत ,संबंधित थाना पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा , एस आई लोकेंद्र सिंह , एस आई सुनीत शर्मा और उनके सहयोगी कांस्टेबल अनुराग सिरोही एवं महिला एसडीएम एसीसीएम 6 ऋतु प्रिया जी ,एसीपी स्वरूपनगर शिखर जी और नगर निगम के जेई जी। वेकजी जी,मनोज ,और ts राजेश कुमारजी रहे।
बस संचालकों को बुलाकर रोड पे अवैध जाम की सख्त हिदायत देकर कार्यवाही की ओर टैंपो स्टेंड और फलमंडी में पक्की दुकान के बाहर 3फिट की जगह में दुकान लगाने को कहकर सख्त हिदायत दी । और दुबारा ऐसा अवैध जाम मिलने पर कठोर कार्यवाही करने को कहा।
डीसीपी आरती सिंह जी ने जल्द ही चौराहे पर बंद खराब 🚦 सिग्नल लाइट एवं कैमरा को सही और व्यवस्थित करने को कहा।*
महिला कप्तान डीसीपी आरती सिंह जी ने बताया जाम का कारण अत्यधिक पापुलेशन और सबसे ज्यादा व्यस्त चौराहा होने कारण।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट