कानपुर में ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, पेट्रोल पंप में काम करने वाले दो वर्कर ने मालिक से 22 लाख रूपए की ठगी कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
आधुनिकता की इस दौड़ में हम खुद को अपडेट कर रहे हैं, हर दिन नया सीखने की कोशिश में लगे हुए हैं. आज के इस दौर में लगभग सभी काम हम मोबाइल से पूरा कर लेते हैं जैसे किसी को पैसे भेजना, बिजली का बिल भरना, शॉपिंग करना आदि. आधुनिकता की इस क्रांतिकारी दुनिया में अब साइबर अपराधी भी हर दिन नए पैंतरे आजमा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से ठगी का एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप पर काम करने वाले दो आरोपियों ने पेटीएम (Paytm) के बार कोड छेड़छाड़ कर एक अकाउंट से 22 लाख की रकम पर कर दी.
कानपुर के बिठूर रोड पर बने एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले दो कर्मचारियों ने अपने ही मालिक को लाखों का चूना लगा दिया और साइबर ठगी की एक अनोखी तकनीक से लूट का पैसा हजम कर लिया. दरअसल बड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले राम नरेश अवस्थी का पेट्रोल पंप बिठूर रोड पर बना हुआ है जिन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनके अकाउंट से 22 लाख रुपए का फ्रॉड किसी ने कर दिया है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी पुलिस ने खुलासा किया कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले दो कर्मचारियों ने मिलकर ठगी को अंजाम दिया है.
ऐसी दिया वारदात को अंजाम
कानपुर के एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि पेट्रोल पंप में काम करने वाले आरोपी कर्मचारी हरिओम और अन्नू ने मिलकर पंप पर लगे पेटीएम के मध्यम से पैसों की ठगी की है उन्होंने बताया की ये लोग खाताधारक के पे टीएम अकाउंट में एडमिन के ऑप्शन में अपने मोबाइल नंबर को दर्ज कर ऑनलाइन आने वाले पेमेंट को अपने अकाउंट में ले लेते थे जिसका खाताधारक को पता नहीं चलता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके बैंक अकाउंट से 22,00,000 रुपय की रकम को भी बरामद किया गया है. वहीं, इन आरोपों पर साइबर अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हे जेल भेजा जाएगा.
*सुमित सिंह की रिपोर्ट