लाला लाजपत राय का मनाया गया 159वों जन्म दिन
कानपुर नगर, लोक सेवक मण्डल कानपुर केंद्र के तत्वाधान में पंजाब केसरी लाला लापपत राय का 159वां जन्म दिन समारोह रविवार को खलासी लाईन स्थित हरिहर नाथ शास्त्री भवन में मनाया गया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में राम किशोर बाजपेयी ने कहा कि मौजूदा समय में राष्ट्र निर्माण की जो कल्पना की जा रही है उसमें लाला जी के राष्ट्रवादी विचार और शिक्षा के क्षेत्र में दलित, वचिंत समूह आदि के लिए उनके योगदार जो उन्होने आजादी से पहले रखे थे वहीे राष्ट्र की कल्पना को साकार करते है।
इतिहास मर्मज्ञ शिव कुमार दीक्षित ने लाल,बाल, पाल की तिगडी के स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान पर प्रकाश डाला तथा आजादी के अग्रणी प्रोधाओं में उनके कार्यो का बखान किया। इस अवसर पर राष्टीय कवि डा0 राधेश्याम मिश्रा को कवि व साहित्य क्षेत्र में लाला लाजपत राय स्मृति से सम्मानित किया गया। संस्था के मंत्री नौशाद आलम मंसूरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन दिवाकर निगम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश गुप्ता, केके अवस्थी, मोना सूद, अनूप शुक्ला, राकेश मिश्रा, लक्ष्मी कनौजिया, राम गोपाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट