बंदर हत्या प्रकरण पर तीन लोगों पर एफआईआर
8 दिन बाद कब्र से निकलवाया गया बंदर का शव, कराया जायेगा पोस्टमार्टम
कानपुर नगर, एक बंदर की हत्या के बाद मचे बवाल पर कडा रूख अपनाते हुए प्रशासन ने जहां तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो वहीं 8 दिन बाद कब्र से बंदर का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
बताते चले कि कुछ दिन पहले एक बंदर की एयर गन सेगोली माकर हतया कर दी गयी थी, जिसके बाद हिंदू संगठनों द्वारा इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया गया था। पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में बंदर की हत्या के बाद बवाल होने लगा था और पुलिस से इस प्रकरण पर शिकायत की गयी थी। अब बंदरका शव 8 दिन बाद कब्र से निकाला गया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा। नौबस्ता के वाई ब्लॉक निवासी अंजनी मिश्रा ने यह दावा किया है कि मोहल्ले में ही रहने वाले ठेकेदार सुरेन्द्र सिंह ने एयरगन से गोली मारकर बंदर की हत्या की थी और बीती 16 जनवरी को उस समय सुरेन्द्र सिंह के साथ अंखड प्रताप सिंह व सोनी नाम का व्यक्ति उपस्थित थो, सुरेन्द्र के हाथ में एयरगन थी और उसने अंजनी मिश्रा के सामने ही बंदर को गोली मारी थी और मौके पर बंदर की मृत्यु हो गयी थी। फिलहाल पुलिस द्वारा तीन लोगों पर बंदर की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट