कानपुर
CMO कार्यालय में पंजीकरण में कर रहा है बड़ा खेल
हॉस्पिटल पंजीकरण के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुबोध प्रकाश यादव मोटी कमाई कर मानकों को ताख पर रख कर दे रहे हॉस्पिटलों को पंजीकरण
बिना फायर एनओसी के धड़ल्ले से चल रहे हॉस्पिटल
बड़ा सवाल आखिर बिना फायर एनओसी किस नियमों कर आधार पर मिल रहा अस्पतालों को पंजीकरण
नोडल अधिकारी दलालों के माध्यम से कर रहे हैं अस्पतालों का पंजीकरण-सूत्र
5 से 10 बेड के अस्पतालों को सर्जरी के साथ दिया जा चुका है पंजीकरण
बड़ी-बड़ी ऊंची इमारत में बने अस्पतालों में बिना फायर एनओसी के मरीजों का चल रहा है धड़ल्ले से इलाज
अगर होती कोई दुर्घटना तो आखिर कौन होगा जिम्मेदार ?
डॉक्टर सुबोध प्रकाश यादव मुंह देखकर कर रहे हैं कार्य
रिटायर्ड बाबू नकवी की देखरेख में चल रहा है पंजीकरण का खेल-सूत्र
सुबह से शाम तक रिटायर्ड बाबू नकवी बैठा रहता है डॉक्टर सुबोध प्रकाश के कार्यालय में
डॉक्टर सुबोध प्रकाश डॉक्टरो के साथ मिलकर कर रहे हैं बड़ा खेल
एक-एक डॉक्टर के 13 से 14 जिलों में कागज लगे हुए हैं फिर भी उनके नाम पर डॉक्टर सुबोध प्रकाश दे रहे हैं खुलेआम रजिस्ट्रेशन
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट