भारतीय जन नाट्य संघ व अन्य सांस्कृतिक संगठनों द्वारा निकाली गयी पदयात्रा
कानपुर नगर, भारतीय नाट्य संघ तथा अन्य सांस्कृतिक संगठनों द्वारा गणेश शंकर विधार्थी के प्रताप प्रेस फीलखाना से गांधी प्रतिमा फूूलबाग तक सांस्कृतिक पदयात्रा निकाली गयी।
यात्रा के उपरान्त आयोजित विचार गोष्ठी में इप्टा कानपुर के डा0 ओमेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा उददेश्य लोगांे तक प्रेम और भाईचारे का पैगाम पहुंचाना है। डा0 आनंद शुक्ला ने ढाई आखर पद यात्रा की जानकारी दी तथा गणेश शंकर विधार्थी के कार्यो पर प्रकाश डाला। प्रताप साहनी ने कहा कि सच्ची पत्रकारिता को ब्लैक आउट कर दिया गया है। आयोध्या धाम को कॉरपोरेट सेक्टर में बदल दिया गया है। तो राम प्रसाद कनौजिया ने कहा कि भाईचारे को बढावा देना चाहिये, नफरत की राजनीति से लोग सचेत रहें सुरेश गुप्ता ने वर्तमान में व्याप्त उन्माद को दूर करने हेतु मोहल्ला गोष्ठी करने की बात रखी। इस दौरान पंकज चुर्तेदी, अनीता मिश्रा, ज्ञान प्रकाश, राजेश अरोडा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, राजकुमार अग्निहोत्री, अब्दुल्ला फैज, अश्वनी कुमार, विश्वजीत, विमल कुमार, अमरजीत, धनपति यादव, शत्रुघ्न प्रसाद, विनय अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट