बर्फीली हवाओें ने बढाई गलन, बेअसर साबित हुई धूप
आने वाले सप्ताह में भी बनी रहेगी गलन, पडेगा कोहरा
कानपुर नगर, बीते 10 दिनो बार 22 जनवरी को आसमान पर सूरज चमका तो लोगों को इत्मिनान हो गया कि अब प्रतिदिन सूर्य निकलेगा ओर घीरे-धीरे ठण्ड से राहत मिलेगी। यह सोचना तो सही था और 22 जनवरी से लगातार सूर्य भी निकल रहा है लेकिन न तो सूरज की गर्मी महसूस हो रही है और न ही लोगों को किसी प्रकार की राहत मिली। वहीं गलन पहले से और भी बढ गयी। मौसम विभाग की माने तो आने वाले सप्ताह में भी गलन का सामना करना पडेगा।
बीती 22 जनवरी से भले ही लगातार धूप निकल रही हो लेकिन उसका कोई भी फायदा नजर नही आ रहा है। धूप में तेजी न होने के कारण लोगों को सर्दी से निजाद नही मिली, हांलाकि घरो में सडकों पर और ऑफिसों के बाहर लोग धूप में बैठे दिखाई दिए। बुधवार की सुबह देरी के आसमान पर सूर्य निकला और शाम होने से पहले धुंध में खो गया। सारा दिन तेज बर्फीली हवाये चलती रही, जो शहरवासियों में सिरहन पैदा करती रही। बीते तीन दिनों में कोहरा भी नही था लेकिन कल की बीती रात एक बार फिर शहर कोहरे की आगोश में दिखाई दिया। आने वाले एक सप्ताह तक अभी मौसम ऐसा ही बने रहने की बात कही गयी है। स्कूलों में 26 जनवरी की तैयारियां चल रही है ऐसे में बच्चों को 26 जनवरी के होने वाले कार्यक्रमों की रिहल्सल के लिए जाना पड रहा है। घरों में ऑफिसों में जहां लोग हीटर के सामने से नही हट रहे है तो वही सडकों पर लोगों द्वारा अलाव जलाकर ठण्ड दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड बढ रही है। बच्चों और बृद्धों पर इस सर्दी का विशेष प्रभाव पड रहा है। बुधवार को दिन का तापमान जहां 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया तो वहीं रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। डाक्टरों द्वारा लोगों को गर्म कपडे पहनने, रात्रि में अधिक भोजन न करने, स्वयं को गर्म रखने के साथ ही ठण्डा पानी पीने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यदि स्वास्थ्य में कुछ भी परेशानी हो तो लापरवाही न करे और जल्द ही अपने डाक्टरे से मिलकर उचित परार्मश लें।