राष्ट्रीय दिव्यंग पार्टी द्वारा किया गया ख्टिया बिछाओं भ्रष्टाचार मिटाओ आन्दोलन
कानपुर नगर, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा तहसील सदर में लेखपालों कि मनमानी के विरोध में खाट बिछाओं-भ्रष्टाचार मिटाओं आन्दोल की घोषणा पर अलर्ट हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार से वार्ता की गयी, जिसके दौरान लेखपालों की मनमानी पर रोक लगाने व आवेदन पत्रों पर फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले लेखपालों पर कार्यवाही करने, तहसील में लम्बित आवेदन पत्रों की जांच रिपोर्ट तत्काल समाज कल्याण विभाग व महिला कल्याण विभाग भिजवानों का निणर्य लिया गया, जिसके उपरान्त एसडीएम सदन ने सभी मामलों क जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के कार्यकताओं द्वारा तहसील में खटिया बिछा कर प्रदर्शन कर कार्यक्रम चलता रहा और कार्यवाही के आश्वासनपर आन्दोलन को खत्म किया गया। पार्टी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया किलेखपाल घर बैठे आय प्रमण पत्र, पेंशन आवेदन, आसराआवास के आवेदन पत्रोें पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर अपात्र कर रहे है, जिसके कारण पात्र दिव्यांगजन, बृद्ध, विधवा को सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। वहीं आय प्रमाणपत्र गलत बनाया जा रहा है। दिव्यांगों, वृद्धो, विधवाओं का आय प्रमाण पत्र उनकी आमदनी से अधिक का बना दिया जाता है। आसरा आवास योजना में जांच रिपोर्ट में आय अधिक दिखाकर, पता मिला नही रिपोर्ट लगाकर लोगों को अपात्र किया जा रहा है। आन्दोन में वीरेन्द्र कुमार, आनन्द तिवारी, अल्पना कुमार, राहुल कुमार, अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, कुसुम अग्निहोत्री, कमलेश कुमार, गडडी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव आदि उपस्थि रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट