सूदखोरों की दबंगई युवक को जमकर पीटा, पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार।
कानपुर : सूदखोर ने लेनदेन मामले में खुलकर दबंगई दिखाई। युवक पर घात लगाकर धावा बोल पहले जमकर मारपीट की और फिर असलहा की दम पर रंगदारी माँगी गयी, पीड़ित ने पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पोनी रोड शुक्लागंज निवासी अंकित दीक्षित ने बताया कि वो प्राइवेट नौकरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है उसने मजबूरी वश चकेरी के रहने वाले निर्मल गुप्ता से बीस हजार रुपया उधार लिए थे, जिसका ब्याज 10 प्रतिशत प्रति माह के हिसाब से दे रहा था जिसका मूल धन से अधिक एक लाख रुपया निर्मल वसूल चुका है। परन्तु वो अभी भी 50 हजार रुपया की और मांग कर रहा है।
बकौल अंकित जब वो बीती 12 जनवरी को वो चुन्नीगंज पेट्रोल पम्प के बगल से होकर अपोलो स्पेक्ट्रा हास्पिटल वाली गली से ग्वालटोली जा रहा था आरोप है कि वहाँ पहले से मौजूद निर्मल गुप्ता और दीपक गुप्ता एवं उसके साथ 4-5 अन्य साथियों ने अंकित को जबरन रोक लिया और निर्मल ने गाली गलौज करते हुए मुंह में कट्टा लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपया परिवार वालों से मंगवाने के लिए कहा जब अंकित ने मना किया तो निर्मल ने अंकित सिर पर कट्टे की नाल सटाकर फायर कर दिया। लेकिन फायर मिस हो गया इसके बाद इन लोगों ने प्रार्थी को तमन्चे की बट व धारधार हथियार से मारना शुरू किया और अंकित की चेन और अंगूठी लूट ली। चीख पुकार सुनकर पास से गुजर रहे अंकित कुमार ने बीचबचाव की कोशिश की तो उससे भी दबंगों ने गाली गलौज की। पीड़ित अंकित ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को डायल 112 में सूचना दी और कर्नलगंज थाने गया लेकिन पुलिस ने उसे कार्यवाही करने का आश्वासन देकर टरका दिया।