*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पीएम मोदी बोले- 10 साल पहले कमजोर सरकार थी, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया, हमनें 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
*2* पीएम मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा को करेंगे संबोधित, सीएम योगी सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
*3* प्राण प्रतिष्ठा समारोह: मंदिर परिसर पहुंची रामलला की अचल मूर्ति, गर्भगृह में श्रीरामयंत्र की हुई स्थापना
*4* अमित शाह ने कहा कि अब हमने तय कर लिया है कि पीएम मोदी की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में सहकारी समितियों की बड़ी हिस्सेदारी हो। उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 75 सालों में इस क्षेत्र का विकास उस गति से नहीं हुआ जैसे होना चाहिए था
*5* कांग्रेस के लिए आम चुनाव, 2024 की राह है बेहद मुश्किल, भरोसा और छवि संकट से जूझ रही है पार्टी
*6* कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. आज़ादी की लड़ाई में इसका योगदान किसी से छिपा नहीं है. आज़ादी के बाद लंबी अवधि तक केंद्र की सत्ता पर कांग्रेस का ही क़ब्ज़ा रहा है. इन सबके बावजूद कांग्रेस फ़िलहाल अपने सबसे बुरे दौर में है. सरल शब्दों में कहें, तो, कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.
*7* आत्मरक्षा में लिया ऐक्शन समझते हैं; ईरान की पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत का बयान
*8* मणिपुर के मोरेह में सुरक्षाबलों पर हमला,3 की मौत,उपद्रवियों ने पुलिस चौकी पर बम फेंके,राज्य सरकार ने केंद्र से हेलिकॉप्टर मांगे
*9* आज असम में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी का 17 जिलों को कवर करने का लक्ष्य
*10* INDIGO पर 1.20 करोड़ का जुर्माना,मुंबई एयरपोर्ट पर भी ऐक्शन; यात्रियों को रनवे पर खिलाया था खाना
*11* राजस्थान में फिर जाटों ने गाड़ दिए पटरी के पास तंबू, भजनलाल का ‘घर’ भरतपुर में ही आंदोलन से सामना
*12* अयोध्या पहुंचे रामायण सीरियल के सीता-राम, पैदल घूमते नजर आए, टीवी के सीता- राम और लक्ष्मण को देखने के लिए उमड़े लोग
*13* शरद पवार बोले- रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आऊंगा, चंपत राय को लेटर लिखा- न्योता मिला, इसके लिए मैं आभारी; लालू यादव भी नहीं जाएंगे
*14* रोहित शर्मा टी20 में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज, विराट कोहली और मोर्गन का रिकॉर्ड भी तोड़ा
*15* रोहित-रिंकू के तूफान के बाद चिन्नास्वामी में लगा दो-दो सुपर ओवर का तड़का, भारत ने रोमांचक मैच जीता
*16* MRF का शेयर 1.5 लाख रुपए का हुआ,यह रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली कंपनी, टॉय-बैलून बनाने से हुई थी शुरुआत
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट