सफल ऑपरेशन कर डाक्टरों ने निकाली गुर्दे की पथरी
कानपुर नगर, सिविल लाइन स्थित तुलसी हॉस्पिटल में वरिष्ठ लेजर सर्जन डॉक्टर गयासुददीन ने प्रेसवार्ता के दौरान जारी करते हुए बताया कि राजेश नाम का एक व्यक्ति जो गुर्दे की पथरी से पीडित था तथा उसका वह काफी क्रटिकल अवस्था में था वह सोमदत्त प्लाजा में उनके क्लीनिक में दिखाने आा था।
उन्होने बताया कि मरीज ने बताया कि कि उसके गुर्दे में बहुत दर्द होता है और पेशाब भी रूक रूक कर होती है। मरीज की जांच के उपरान्त पथरी के कारण खराब हो रहे गुर्दे की पथरी को लेजर तकनीक द्वारा ऑपरेट कर सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है और अब मरीज पूरी तरफ स्वस्थ है। इस तकनीक से पथरी को बिल्कुल चूरा कर निकाल दिय गया। गयासुददीन मोहम्मद ने बताया कि हर बुधवार को तुलसी हॉस्पिटल में फ्री ओपरीडी की जाती है और कोई भी मरीज यहां अपना परीक्षण करा सकता है। वार्ता के दौरान हॉस्पिटल के प्रबंधक शेखर गुप्ता, डा0 अनुराग केसरवानी भी उपस्थित रहें।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट