*रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व नगर में होगा भव्य सचल सुंदरकांड, कलश यात्रा व शोभा यात्रा का आयोजन*
गंगाघाट में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजनों की तैयारी की जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व 21 जनवरी को नगर के मुख्य मार्ग से निकाली जाएंगी भव्य शोभा यात्रा,सचल सुंदरकांड, व कलश यात्रा। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समारोह समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रेस को आयोजन की पूरी जानकारी दी। आयोजन गंगाघाट नगर पालिका व समिति द्वारा किया जाएगा। नगर के सभी को आमंत्रित किया जाएगा।जगह जगह होगी फूलो की वर्षा।
संवाददाता
शुभम शुक्ला की रिपोर्ट