वाणिज्यकर की छापेमारी के दौरान ट्रक से पकडी गयी 4800 किलो प्रतिबधित पॉलीथीन
पॉलीथीन को छिपाने के लिए परचून के सामन से ढक दिया गया था, नगर निगम परिवर्तन दल ने लगाया 4.75 लाख का जुर्माना।
कानपुर नगर, एक बार फिर एसपीएसटी वाणिज्यकर विभाग द्वारा ट्रक पर छापेमारी कर चोरी से दूसरे राज्य ले जायी जा रही 4800 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद की गयी है। इससे पहले जनवरी माह में ही 10 टन अवैध प्रतिबंधित पॉलीथीन पकडी गयी थी। पकडी गयी पॉलीथीन पर किसी की नजर न पडे इसके लिए पॉलीथीन को परचून सामग्री से ढककर दूसरे राज्य के लिए ले जाया जा रहा था। वहीं नगर निगम के परवर्तन दल द्वारा 4.75 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
एसपीएसटी वाणिज्यकर विभाग को मिली सूचना के आधार पर विभाग द्वारा समय शताब्दी ट्रक पर छापेमारी की गयी। वाणिज्य विभाग अधिकारियों को बडी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद हुई। बताया जाता है कि ट्रक द्वारा इस प्रतिबंधित पॉलीथीन को गुजरात से भदोही भेजा जा रहा था। प्रतिबंधित पॉलीथीन पर किसी की नजर न पडे इसके लिए शातिरों ने परचून के सामान से पॉलीथीन को ढक रखा था। बरामद पॉलीथीन 4800 किलो बताई जाती है और जनवरी माह में ही 10 टन अवैध प्रतिबंधित पॉलीथीन पकडी जा चुकी है। नगर निगम परवर्तन दल द्वारा 4.75 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट