राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सेन पीजी कॉलेज में विशेष समारोह का आयोजन
कानपुर नगर, एसएन सेन पीजी कॉलेज सभागार में महाविधालय की 17वीं बटालियन यूपी गर्ल्स से जुडी एनसीसी शाखा तथा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल तथा महिंद्र इंस्टीटयूट द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया।
समारोह में एनसीसी कैडेटस द्वारा स्वामी जी के विभिनन प्रेरणादायी विचारों से सम्बन्धित पोस्टर बनाएं जाने के साथ ही महाविधालय में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास में विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित फिल्म का भी प्रसारण किया गया। इस अवसर पर महाविधालय प्रचार्या ने कहा कि मानव जाति में युवा वर्ग सबसे ज्यादा शक्तिशाली है और भारत देश में सबसे जयादा युवा शक्ति है। प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को शक्तिशाली बनाने हेतु अनेक योजनाएं आरंभ की गई है, जिसका लाभ लेकर देश के युवा स्वयं का व अंततः अपने देश व समाज का विकास कर सकते है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अंकित त्रिवेदी, अंजलि त्रिवेदी, प्राचार्या प्रो0 सुमन, रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो0 गार्गी यादव, एनसीसी कोष्ठ प्रभारी डा0 प्रीति यादव तथा कैप्टन ममता के अलावा डा0 मीनाक्षी व्यास, डा0 शैल बाजपेयी, डा0 प्रीता अवस्थी आदि शिशिकाएं उपस्थित रहीं।