*ब्रेकिंग कानपुर / शिवराजपुर*
सरकार द्वारा जारी बिजली विभाग एकमुश्त योजना बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं से कर रहे हैं अवैध वसूली।
शिवराजपुर क्षेत्र के बिजली विभाग द्वारा हजारों उपभोक्ताओ/किसानों को लगाया जा रहा लाखों का चूना।
घरों में लगे बिजली मीटर से बिल निकालने वाले प्राइवेट कर्मचारी मीटर से छेड़छाड़ कर निकालते हैं अत्यधिक बिल।
जिससे उपभोक्ताओं को भृष्ट बिजली विभाग द्वारा लगाया जा रहा लाखों का चूना।
शिवराजपुर ग्रामीण विधुत उपखंड में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की सह पर बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा लाखों रुपये का गमन।
बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी करते है उपभोक्ताओं से बिल संशोधन कराने के लिए हजारों रुपए की मांग।
बिजली विभाग में अधिकारी प्राइवेट कर्मचारियों से सेटिंग कर मीटर से निकलावते है फर्जी बिल।
प्राइवेट कर्मचारी बिल को संशोधन करने के नाम कर धन उगाही की रखते है शर्त।
आखिरकार सरकार के द्वारा जारी एक मुश्त समाधान योजना से खिलवाड़ करने में जुटे बिजली विभाग के अधिकारी।
विद्युत उपखंड में बैठे कर्मचारी उपभोताओ से करते है अभद्रता।
उपभोक्ताओं ने बताया की दो माह से 9 से 10 हजार रुपये बिल आ रहा है जबकि उपभोक्ताओं ने बताया कि घर में कोई बड़े उपकरण नही हैं।
मीटर में प्राइवेट कर्मचारी छेड़छाड़ कर चढ़ा देते है ज्यादा बिल निकाल देते है फर्जी बिल की पर्ची।
ऐसे में उपभोक्ता बिजली विभाग की चौखट पर ठोकरे खाते घूम रहे हैं ।
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट